भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से कब्जा जमाया. वेस्टइंडीज की टीम डोमनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में जहां एकतरफा पारी और 141 रनों से हार गई. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनके बल्लेबाजों ने जरूर दमखम दिखाया. इस तरह मेजबान टीम भारत के सामने टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्ष करती नजर आई तो भारत के पूर्व खिलाड़ी दीप दास गुप्ता ने अब एक अहम सुझाव दे डाला है.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में दीप दास गुप्ता ने कहा कि मेरे विचार से कम से कम रेड बॉल क्रिकेट में ये दिखा कि कैरिबियाई टीम में कितना टैलेंट है. हमने देखा कि उनकी टीम में कई युवा खिलाड़ी आए हैं. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को अगर और प्रतिस्पर्धी बनाना है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है.
बीसीसीआई कर सकती है मदद
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं. जिसका प्रमुख कारण पैसा माना जाता है. इस पर दीप दास गुप्ता ने आगे कहा कि बीसीसीआई चाहे तो वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की मदद कर सकता है. वह भारत के प्रमुख फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका दे सकता है. अगर बीसीसीआई इस पर सहमत होती है तो ये काम किया जा सकता है. जिससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच मिल सकते हैं.
भारत में 38 टीमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलती हैं
दीप दास ने अंत में कहा कि वेस्टइंडीज अपने चार से पांच खिलाड़ियों को खोजकर बीसीसीआई से मांग रखे. जिससे उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिले. इससे काफी चीजें बदल जाएंगी. भारत में अभी 38 फर्स्ट क्लास टीमें हैं. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आसानी से मौका दिया जा सकता है. इससे टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा और कड़ी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें :-