Sanju Samson, Indian Team:'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा, 8-9 साल से यहां-वहां खेल रहा', संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा

Sanju Samson ODI career: संजू सैमसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद बताया कि कैसे टीम इंडिया के लिए अलग-अलग पॉजीशन पर खेलना मुश्किल होता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Sanju Samson, Indian Cricket Team: संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies 3rd ODI) के बीच तीसरे वनडे में तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर 41 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 51 रन की पारी खेली. इससे भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा स्कोर बनाने का मंच मिला. नतीजा रहा कि आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 351 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को 151 रन पर समेटकर 200 रन की विशाल जीत हासिल की. अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर होना मुश्किल काम हैं. उन्हें अलग-अलग बैटिंग पॉजीशन पर खेलने के लिए तैयार रहना पड़ता है.

 

सैमसन ने वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में दो मुकाबले खेले. पहले में तीसरे और दूसरे में चौथे नंबर पर बैटिंग की. ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे मैच में उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी. वे नौ रन बना पाए थे. मगर तीसरे वनडे में उन्होंने पचासा लगाया. उन्होंने तीसरे वनडे में बैटिंग के बाद अलग-अलग पॉजीशन पर खेलने के बारे में कहा, 'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा है. मैं आठ-नौ साल से यहां-वहां भारत के लिए खेल रहा हूं. काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला है. इससे अलग-अलग पॉजीशन पर खेलने की समझ देता है. आपको खुद को इसी हिसाब से तैयार करना होता है. केनसिंगटन ओवल की पिच थोड़ी नमी भरी थी और यह सूखी लग रही थी. जब गेंद नई थी तब सही से आ रही थी लेकिन पुरानी होने पर रुक रही थी जिससे स्पिनर्स के सामने खेलना मुश्किल था.'

 

संजू सैमसन का वनडे करियर कैसा रहा है


28 साल के सैमसन ने 2021 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. तब से अभी तक उन्होंने 13 मैच खेले हैं. वेस्ट इंडीज दौरे से पहले वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड दौरे पर नवंबर 2022 में खेले थे. साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें मौके नहीं मिले. अभी तक के वनडे करियर में उन्होंने चार अलग-अलग जगह बैटिंग की है. इसके तहत वे तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर खेले हैं. डेब्यू सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरने के बाद पिछले वनडे में दोबारा वहां खेलने को मिला था.

 

ट्रिनिडाड वनडे उनका भारत के लिए पहला मैच रहा जिसमें वे चौथे पायदान पर खेलने के लिए आए. अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार पांचवें और चार बार छठे नंबर पर उन्होंने भारत के लिए बैटिंग की है. उनके सबसे अच्छे आंकड़े छठे नंबर पर ही हैं जहां उन्होंने 90 की औसत से 180 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे करियर में तीन अर्धशतक लगाए हैं और ये तीन अलग-अलग पॉजीशन पर आए हैं.

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद सैमसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रीज पर समय गुजारना, रन बनाना और देश के लिए योगदान देना काफी अच्छा होता है. यह जरूरी था. अलग-अलग गेंदबाजों के लिए मेरे अलग प्लान थे. मैं पैरों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहता था.'

 

ये भी पढ़ें

Deodhar Trophy : SRH के गेंदबाज का कहर, 101 रनों पर नॉर्थ ईस्ट जोन को किया ढेर, 9 विकेट से जीती नॉर्थ जोन
बड़ी खबर : World Cup 2023 के शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान सहित इन 6 मैचों में होगा बदलाव, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
Deodhar Trophy : हार्दिक पंड्या की टीम के स्टार बल्लेबाज ने ठोका शतक, 132 रनों की पारी से साउथ जोन को सेंट्रल जोन पर दिलाई जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share