भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहंचा और भारत को अंतिम 6 गेंदों में 10 रन चाहिए थे. तभी टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल शायद अपना बल्लेबाजी ऑर्डर भूल गए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव आउट हो गए. जिसके बाद चहल बल्ला लेकर मैदान के अंदर आ गए. लेकिन फिर अगले ही पल वह वापस भागे और बाउंड्री लाइन भी पार कर गए. लेकिन अंपायर ने फिर चहल को वापस बुला लिया. जबकि इस दौरान तैयार होकर मुकेश कुमार बाउंड्री लाइन के बाहर ही खड़े रह गए. जिन्हें बल्लेबाजी के लिए अंदर जाना था. यही घटना अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रही है.
ADVERTISEMENT
चहल ने क्या किया ?
दरअसल, वेस्टइंडीज के 150 रनों का टीम इंडिया पीछा कर रही थी. इस दौरान भारत को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में 10 रन की दरकार थी. तभी वेस्टइंडीज के लिए अंतिम ओवर लेकर रोमारियों शेफर्ड आए. शेफर्ड ने पहली गेंद पर कुलदीप यादव को बोल्ड कर दिया. इसके बाद चहल मैदान के अंदर आए और बाहर गए. जबकि फिर अंपायर ने उन्हें वापस अंदर बुला लिया. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट शायद मुकेश कुमार को नंबर 10 पर भेजना चाह रहा था. लेकिन कन्फ्यूजन में चहल अंदर गए तो उन्हें वापस बुलाया गया. लेकिन अंपायर ने नियम की याद दिलाकर चहल को ही वापस आने को कहा था.
क्या है नियम ?
क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज तैयार होकर पवेलियन से बाउंड्री के अंदर बल्लेबाजी के लिए आ जाता है. उस सूरत में वह आउट होकर या फिर रिटायर्ड हर्ट होकर ही वापस जा सकता है. यही कारण है कि चहल के ड्रामे को अंपायर ने शांत किया और मुकेश कुमार बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके.
4 रन से हारा भारत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया अंत तक 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बन सकी और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली है. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार 6 अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढ़े :-