IND vs WI : बल्ला लेकर अंदर गए चहल फिर आए बाहर, खड़े होकर देखते रहे मुकेश, अंपायर ने लिया फैसला, जानें क्या है ये ड्रामा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक ड्रामा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहंचा और भारत को अंतिम 6 गेंदों में 10 रन चाहिए थे. तभी टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल शायद अपना बल्लेबाजी ऑर्डर भूल गए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव आउट हो गए. जिसके बाद चहल बल्ला लेकर मैदान के अंदर आ गए. लेकिन फिर अगले ही पल वह वापस भागे और बाउंड्री लाइन भी पार कर गए. लेकिन अंपायर ने फिर चहल को वापस बुला लिया. जबकि इस दौरान तैयार होकर मुकेश कुमार बाउंड्री लाइन के बाहर ही खड़े रह गए. जिन्हें बल्लेबाजी के लिए अंदर जाना था. यही घटना अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रही है.

 

चहल ने क्या किया ? 


दरअसल, वेस्टइंडीज के 150 रनों का टीम इंडिया पीछा कर रही थी. इस दौरान भारत को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में 10 रन की दरकार थी. तभी वेस्टइंडीज के लिए अंतिम ओवर लेकर रोमारियों शेफर्ड आए. शेफर्ड ने पहली गेंद पर कुलदीप यादव को बोल्ड कर दिया. इसके बाद चहल मैदान के अंदर आए और बाहर गए. जबकि फिर अंपायर ने उन्हें वापस अंदर बुला लिया. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट शायद मुकेश कुमार को नंबर 10 पर भेजना चाह रहा था. लेकिन कन्फ्यूजन में चहल अंदर गए तो उन्हें वापस बुलाया गया. लेकिन अंपायर ने नियम की याद दिलाकर चहल को ही वापस आने को कहा था.

 

 

क्या है नियम ?


क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज तैयार होकर पवेलियन से बाउंड्री के अंदर बल्लेबाजी के लिए आ जाता है. उस सूरत में वह आउट होकर या फिर रिटायर्ड हर्ट होकर ही वापस जा सकता है. यही कारण है कि चहल के ड्रामे को अंपायर ने शांत किया और मुकेश कुमार बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके.

 

4 रन से हारा भारत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया अंत तक 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बन सकी और उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली है. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार 6 अगस्त को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़े :- 

Alex Hales Retirement : एक ओवर में ठोके 55 रन, ड्रग्स के चलते झेला बैन, फिर भी बना इंग्लैंड का वर्ल्ड चैंपियन, अब किया संन्यास का ऐलान

IND vs WI : पहले T20 मैच के दौरान भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों से हुई ये बड़ी गलती, अब ICC ने दी कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share