भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे टी20 में लगी अपनी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है. रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा. रोहित (11) ने अलजारी जोसेफ को एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था . अचानक उनकी कमर में तकलीफ हुई . भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने मैदान पर जाकर उन्हें देखा जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. लेकिन अब रोहित अगले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं. इसको लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने दी अपडेट
तीसरे टी20 मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं ठीक हूं. अगले मैच में समय है तो पूरी उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा. हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और पिच बेहतर इस्तेमाल किया. जिस तरह से हमने इस टारगेट का पीछा किया, वह अधिक महत्वपूर्ण है.'
सूर्य की भी तारीफ की
सूर्यकुमार की शानदार पारी को लेकर रोहित ने कहा कि, रोहित ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा, 'जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो उसे बड़ी पारी में भी बदलें. सूर्यकुमार ने इस मैच में ऐसा ही किया. 30 और 40 सही है लेकिन, जब आप 70-80 बनाते हैं तो और बेहतर होता है. उन्होंने अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की.'
सीरीज में 2-1 की बढ़त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर मैदान में खेला गया. वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार के 76 रन की बदौलत 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT










