भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20) में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. भारतीय टीम ने अंतिम टी20 में कई सारे बदलाव किए थे जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया था. ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में दी गई थी. हार्दिक ने बेहतरीन कप्तानी की और भारत को 88 रन से जीत मिली. मैच जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अब कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
मैं भविष्य के लिए तैयार हूं
पंड्या ने कहा कि, अगर मुझे भविष्य में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो मुझे काफी ज्यादा खुशी महसूस होगी. पंड्या ने आगे बताया कि, देश का प्रतिनिधित्व करना और कप्तानी संभालना गर्व की बात है. और इस तरह के मौके के साथ जीत हासिल करना और ज्यादा स्पेशल होता है. मैं सिर्फ कप्तानी का रोल निभा रहा था. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में कप्तानी करना पंड्या के लिए कोई नई बात नहीं है. इससे पहले जून में भी पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी संभाली थी. भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, वो अब एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहते हैं.
लगातार सीख रहा हूं
हार्दिक ने कहा कि, कप्तानी के बाद बस यह पता चला कि कैसे बेहतर होते रहना है. दबाव और पर्यावरण के लिहाज से हम तैयार हैं लेकिन इस खेल में आप कभी भी सीखना बंद नहीं करते हैं. खिलाड़ियों में जिस तरह की प्रतिभा है और हमारे पास आजादी है उससे हमें काफी मदद मिलती है.
पंड्या ने आगे कहा कि, यह नया भारत है जो आपको खेलते हुए दिख रहा है. सभी खिलाड़ी खुद को साबित कर रहे हैं. जब आपको आजादी मिलती है तो आप और खतरनाक हो जाते हैं. मैनेजमेंट और पूरे ग्रुप को इसका क्रेडिट जाता है. कोई भी खिलाड़ी चिंता में नहीं है कि उसे टीम में लिया जाएगा या ड्रॉप किया जाएगा.