शिखर धवन को पहले जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. पिछले दिनों केएल राहुल के ठीक होने पर उन्हें कप्तान बना दिया गया और धवन उपकप्तान हो गए. लेकिन धवन इसको लेकर चिंतित नहीं है. वे टीम में अपनी भूमिका के लिए तैयार हैं और युवाओं की मदद करना चाहते हैं. जिम्बाब्बे के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि युवा अगर उनसे सुझाव लेंगे तो वे तैयार हैं. वे इस टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं.
ADVERTISEMENT
धवन ने कहा, ‘मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है. मैं पहली बार यहां 2014 (2013) में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे. अगर वे (युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं, तो मैं (हमेशा) उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं.’ भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे के दौरे पर है. बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए धवन ने कहा कि वह इस टीम को हलके में नहीं लेंगे.
युवाओं के लिए अहम रहेगी सीरीज
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है. वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. यह हमारे लिए अच्छा है और हम किसी भी चीज को हलके में नहीं ले सकते. यह प्रक्रिया के बारे में है.’ धवन ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज शुभमन गिल, आवेश खान, इशान किशन जैसे कई युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होगी और उन्हें मौजूदा समय में जो अनुभव मिल रहा है वह आने वाले दिनों में उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा.
राहुल की वापसी पर क्या बोले धवन
केएल राहुल की टीम इंडिया की वापसी पर धवन ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि राहुल को एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा. धवन बोले, ‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल (राहुल) वापस आ गया है और टीम की अगुवाई भी करेगा. वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है. एशिया कप शुरू होने से पहले यह उसके लिए एक अच्छी तैयारी होगी. मुझे यकीन है कि उसे इस दौरे से काफी फायदा होगा.’
ADVERTISEMENT