भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेटों से हराकार बड़ी जीत हासिल की. जिसमें भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले वनडे मैच की शुरुआत से पहले जहां कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के इस कदम की सराहना की गई तो वहीं इशान किशन (Ishan Kishan) भी चर्चा का विषय बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
कप्तान ने जीता दिल
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके बाद केएल राहुल च्यूइंग गम चबाते नजर आए. ऐसा अक्सर देखा गया है कि फील्डिंग टीम के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरते हैं तो उनके मुंह में च्यूइंग गम रहता है. राहुल भी जब मैदान में उतरे तो वो च्यूइंग गम चबा रहे थे, लेकिन जब राष्ट्रगान के लिए सभी खिलाड़ी एकसाथ खड़े हुए तो राहुल ने राष्ट्रगान के सम्मान में च्यूइंग गम मुंह से निकाल दिया. फैंस को राहुल की ये चीज काफी पसंद आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इशान हुए परेशान
इसी दौरान एक वीडियों सामने आया जिसमें इशान किशन राष्ट्रगान के समय परेशान दिखें. राष्ट्रगान के समय जब सभी खिलाड़ी एकसाथ खड़े थे तो एक कीड़े ने इशान को परेशान कर दिया. राष्ट्रगान के समय इशान आंख बंद करके राष्ट्रगान गा रहे थे, तभी एक कीड़ा उनके पीछे से आया और पहले गाल पर फिर गर्दन पर जाकर बैठने ही वाला था कि इशान को कुछ महसूस हुआ, उन्होंने आंखें खोलीं और झुककर कीड़ा से अपने आप को बचाया.
मैच का हाल
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 189 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन रेगिस चकावा ने बनाए. ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने रिचार्ड नगारवा के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर ही जिम्बाब्वे की टीम 180 के पार जा सकी. छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। अक्षर पटेल (24 रन पर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लिए
भारत को ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उसने 10 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा. शिखर धवन ने 81 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी पारी में नौ चौके मारे.