2 सीरीज से बाहर रहने के बाद क्या एशिया कप खेलेंगे विराट कोहली! हुआ बड़ा खुलासा

भारत और वेस्टइंडीज (India vs Westindies) के बीच जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs Westindies) के बीच जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. वहीं इसके बाद ज़िंबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली टीम मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले ऐसा माना जा रहा था कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए नजर आएंगे. मगर टीम का जब ऐलान हुआ तो कोहली का नाम गायब रहा. जिसके बाद चारों तरफ कोहली पर एक बार फिर से चर्चा ने तूल पकड लिया. ऐसे में कोहली क्यों ज़िंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने. इस पर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.

 

कोहली ने की सेलेक्टर्स से बातचीत 
विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि कोहली ने अपने प्लान को लेकर भारतीय सेलेक्टर्स के साथ चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि वो एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. पीटीआई ने BCCI के सूत्रों के हवाले से कहा, "विराट कोहली ने भारतीय चयन समिति को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है. वो एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे."

 

इंग्लैंड दौरे के बाद से रेस्ट कर रहे हैं कोहली 
गौरतलब है कि इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दे दिया गया था. जिसके चलते वह वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि इसके बाद ज़िंबाब्वे के खिलाफ भी होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से वह बाहर रहेंगे. जबकि इसके बाद अगस्त माहे के अंत में यूएई में होने वाले एशिया कप में विराट कोहली अब टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.

 

ज़िंबाब्वे दौरे पर चुनी जाने वाली टीम इंडिया :- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (कीपर), संजू सैमसन (कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

 

ज़िंबाब्वे दौरे पर भारत का शेड्यूल :-

18 अगस्त, पहला वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
20 अगस्त, दूसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
22 अगस्त, तीसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share