एमएस धोनी को जन्मदिन पर गौतम गंभीर, इरफान पठान और डीजे ब्रॉवो ने दिया खास मैसेज, दिग्गज ने कहा - 'वह भारत के बेस्ट कप्तान'

महेन्द्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एमएस धोनी को इस खास मौके पर गौतम गंभीर, इरफान पठान और डीजे ब्रॉवो जैसे खिलाड़ियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी.

Profile

Shrey Arya

एमएस धोनी ने काटा जन्मदिन केक

एमएस धोनी ने काटा जन्मदिन केक

Highlights:

एमएस धोनी 7 जुलाई को 43 साल के हो गए हैं

धोनी को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दिया खास मैसेज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. देर रात ही धोनी ने जन्मदिन का केक काटा. खास बात यह रही कि इस दौरान उनकी वाइफ साक्षी धोनी के अलावा सलमान खान भी वहां पर मौजूद रहे. एमएस धोनी को इस खास मौके पर गौतम गंभीर, इरफान पठान और डीजे ब्रॉवो जैसे खिलाड़ियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी. गौतम गंभीर ने तो उन्हें भारतीय टीम का सबसे महान कप्तान बताया.

 

धोनी भारत के बेस्ट कप्तान

 

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,

 

एमएस धोनी और मैंने एक साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं. वनडे विश्व कप जीतना, टी20 विश्व कप जीतना, नंबर 1 टेस्ट टीम बनना, एशिया कप, न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतना और ऐसे कई पल हमनें एक साथ शेयर किए हैं. भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी की कप्तानी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, कई कप्तान आए हैं और कई कप्तान आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी कप्तानी की बराबरी कोई भी कर सकता है. वह भारत के अबतक के सबसे महान कप्तान हैं.

 

धोनी के साथ टीम इंडिया को साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले इरफान पठान ने कहा,

 

जब मैं 2004 में इंडिया ए के साथ मैच के दौरान उनसे मिला था, तो उन्होंने मेरी गेंद पर बाउंसर को खींचा और मुझे समझ आ गया कि यह बल्लेबाज खास है. हम कई चीजों पर हंसते थे. लोग यह नहीं जानते लेकिन एमएस धोनी बहुत शरारती व्यक्ति हैं.

 

वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और आईपीएल में कई सालों से एमएस धोनी के साथी ड्वेन ब्रावो ने कहा,

 

वह बहुत अच्छे हैं, वह हमारे लिए पिता समान हैं. जैसे सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए हैं, वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स को भी बहुत सफलता मिली है. सीएसके टीम में होने के कारण वे ऐसा माहौल बनाते हैं जहां हर कोई एक-दूसरे का आनंद लेता है, हर कोई एक-दूसरे से प्यार करता है. मैंने कई टीमों के लिए खेला है लेकिन सीएसके हमेशा शीर्ष पर रहेगी.

 

 

बता दें कि एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया था.

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share