IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जहां तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. वहीं टीम इंडिया में बायें हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज खलील अहमद की चार साल सात महीने और 25 दिन के बाद वापसी हुई है. यानि करीब 1699 बाद टीम इंडिया में खलील अहमद वापस अपनी जगह बना सके हैं.
ADVERTISEMENT
IPL 2024 में खलील ने मचाया धमाल
खलील अहमद की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. खलील अहमद ने आईपीएल 2024 सीजन के 14 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि 21 रन देकर दो विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इसके बाद खलील अहमद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका भी गए थे. लेकिन ग्रुप स्टेज के बाद खलील को वापस भेज दिया गया था. अब जाकर खलील की फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई है.
खलील ने कब खेला था पिछला T20I ?
खलील अहमद ने भारत के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 नवंबर साल 2019 को बांग्लादेश के सामने नागपुर के मैदान में खेला था. इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और 26 साल की उम्र में उन्होंने फिर से वापसी का दावा ठोका है. खलील भारत के लिए 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं और 11 वनडे मैचों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं. खलील अब जिम्बाब्वे दौरे में खुद को साबित करके टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-