IND vs ZIM, 1st T20I : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां अभी तक वर्ल्ड चैंपियन के खुमार से बाहर ही नहीं आ सकी है. इसी बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. भारत के लिए डेब्यू करने वाले आईपीएल स्टार फ्लॉप रहे और अभिषेक शर्मा (0), रियान पराग (2) व ध्रुव जुरेल (6) तीनों ने निराश किया. जिससे टीम इंडिया 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गई और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं जिम्बाब्वे ने जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
74 पर जिम्बाब्वे के गिरे 5 विकेट
हरारे के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पारी के दूसरे और अपने स्पेल की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज इनोसेंट किया को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद जिम्बाब्वे के विकेट लगातार गिरते रहे और एक समय 74 रन के स्कोर तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे.
रवि बिश्नोई ने झटके चार विकेट
74 पर 5 विकेट खोने वाली जिम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने कुछ हद तक पारी संभालने की कोशिश की लेकिन भारतीय स्पिनर वाशिगंटन सुंदर के आगे उनकी नहीं चली. सुंदर ने पारी के 15वें ओवर में उन्हें चलता कर दिया. जबकि इसके बाद रवि बिश्नोई की कहर बरपाती गेंदबाजी से जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए.
43 पर भारत के गिरे 5 विकेट
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने आए अभिषेक शर्मा शून्य पर ही चलते बने और करियर के पहले मैच में खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (7), डेब्यू करने वाले रियान पराग (2) और रिंकू सिंह (0) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के एक समय 43 रन के स्कोर पर पांच विकेट गिर चुके थे. जबकि डेब्यू करने वाले अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (6) भी कुछ यादगार नहीं कर पाए.
102 पर ढेर हुई टीम इंडिया
43 पर पांच विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल काफी देर तक खड़े रहे लेकिन वह भी 29 गेंद में 5 चौके से 31 रन बनाकर चलते बने. अब भारत के लिए जीत काफी मुश्किल हो चली थी. इसके बाद एक छोर पर विकेट गिरते चले गए और अंत में जब 6 गेंद में 16 रन चाहिए थे. तभी वाशिगंटन सुंदर से ही जीत की उम्मीद बची थी. लेकिन वह भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और टीम इंडिया 19.5 ओवरों में 102 पर ढेर हो गई और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुंदर 34 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 27 रन ही बना सके. जबकि जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट तेंदई चटारा और सिकंदर रजा ने झटके.
ये भी पढ़ें :-