टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत दिलाकर सीरीज पर कब्जा करवा दिया. ऐसे में जीत के ठीक एक दिन बाद सीरीज के आखिरी और 5वें टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है जहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. रियान पराग और मुकेश कुमार की टीम इंडिया के भीतर एंट्री हुई है. जिम्बाब्वे की टीम ने भी एक बदलाव किया है. टीम ने चटारा को रेस्ट दिया है और ब्रैंडन मावुटा की एंट्री हुई है. भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज बेहद अहम थी. कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपना नाम बनाया है. अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़. चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की थी. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 156 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई थी जिसकी बदौलत अंत में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. जायसवाल ने 93 रन ठोके थे वहीं गिल ने नाबाद 58 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने 15.2 ओवरों में ही 153 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.
ऐसे में आखिरी टी20 मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजों ने खतरनाक बैटिंग की उम्मीद होगी. बता दें कि इस सीरीज में अब तक भारत की तरफ से कई खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है. बल्लेबाजी में तो टीम कमाल कर ही रही है. वहीं गेंदबाजी में भी आवेश खान, खलील अहमद और तुषार देशपांडे धूम मचा रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़रबानी
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह