रोहित शर्मा-एमएस धोनी नहीं भारतीय दिग्गज की नजर में यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे बड़ा रोल मॉडल, कहा- 'मैं सैल्यूट करता हूं'

Virat Kohli is Greatest Role Model: विराट कोहली ने फाइनल में 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया है. 

Profile

SportsTak

टीम इंडिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ

टीम इंडिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ

Highlights:

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं

कोहली को नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. वह इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच भी बने थे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला रंग में नहीं नजर आया था. लेकिन बड़े मैच में उन्होंने बड़ी पारी खेली. उनकी बैटिंग के दम पर ही भारत ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के खेल को देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया है.

 

विराट सबसे बड़े रोल मॉडल

 

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. यही वजह है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया है. स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

 

जब 1.5 बिलियन भारतीय जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे कि हम हार न मानें, वहीं वह (विराट) खंडहरों के समुद्र में जिब्राल्टर की चट्टान की तरह खड़े थे. वो एक छोर को पकड़कर खड़ा हो गया. अकेले ने जब नैया फसी हुई थी तब भारतवर्ष को उसने विश्व कप का ताज पहनाया. विराट कोहली विपरीत परिस्थितियों का सामना करने वाला मेरे लिए वह हमेशा एक आइकन के रूप में याद किए जाएंगे. सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में उन अरबों-खरबों लोगों के लिए खुशी का प्याला जो दुनिया भर में क्रिकेट देखते हैं. विराट कोहली भारत के अब तक के सबसे महान रोल मॉडल हैं. आपका धन्यवाद और मैं आपको सलाम करता हूं.

 

बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए 125 मैचों टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4188 रन बनाए थे. वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर है. रोहित ने 159 मैच में 4231 रन बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share