INDW vs AUSW T20: हरमनप्रीत की टी20 सीरीज में वापसी, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली टक्‍कर आज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

गोल्ड कोस्ट। वनडे और टेस्‍ट की टक्‍कर खत्‍म हो चुकी है. अब मामला टी20 क्रिकेट का है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में गुरुवार से आमने-सामने होंगी. इसका पहला मैच दोपहर 2:10 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिताली राज एंड कंपनी को 1-2 से मात मिली थी जबकि इकलौता टेस्‍ट भारतीय टीम के दबदबे के बावजूद ड्रॉ पर खत्‍म हुआ था. हालांकि अब टी20 सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी और इस प्रारूप में टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर की वापसी से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा होगा. हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के चलते वनडे सीरीज और टेस्‍ट मैच में नहीं खेल सकी थीं.

 

शेफाली और स्‍मृति से मिलेगी विस्‍फोटक शुरुआत
हरमनप्रीत कौर की वापसी से उत्साहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में जीत दर्ज कर दौरे का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी. युवा शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम को जेमिमा रोड्रिग्स से भी उम्‍मीद होगी. जेमिमा भले ही भारतीय टीम के लिए लय में नहीं चल रही हों लेकिन इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ लीग में उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी. ऑस्‍ट्रेलिया की उछाल वाली पिचें भी उनके खेल के अनुकूल हैं. बल्लेबाजी में भारत की निगाहें मध्यक्रम में विकेटकीपर ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया पर भी टिकी रहेंगी. भारतीय गेंदबाजों मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में मेजबान बल्‍लेबाजों की राह आसान रहने वाली नहीं है.

 

ऑस्‍ट्रेलिया की अनुभवी तिकड़ी पर बल्‍लेबाजी का दारोमदार
ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग को उम्मीद होगी कि उनके ऑलराउंडर फिर से अंतर पैदा करने में सफल रहेंगे. मेजबान टीम ऑलराउंडर ताहलिया मैक्‍ग्रा को टी20 सीरीज में भी डेब्‍यू का मौका दे सकती है जिन्होंने टेस्ट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. हाल की फॉर्म को देखते हुए अन्नाबेल सदरलैंड और निकोला कैरी के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए इन दोनों का भी अंतिम एकादश में जगह बनाने का दावा मजबूत है. टीम की बल्‍लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर मैग लैनिंग, बेथ मूनी और एलिस पैरी के मजबूत कंधों पर होगा.  

 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह.

 

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share