IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! कप्तान को लगी चोट, भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बुरी खबर है. टीम की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गईं हैं. उन्होंने वीमेंस बिग बैश लीग 2024 में खेलते हुए घुटने में चोट लगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पैट कमिंस और एलिस हीली.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 दिसंबर से शुरू होनी है.

एलिसा हीली दो महीने में दूसरी बार चोटिल हुई हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बुरी खबर है. टीम की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गईं हैं. उन्होंने वीमेंस बिग बैश लीग 2024 में खेलते हुए घुटने में चोट लगी. वह सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा थीं. चोट की वजह से एलिसा हीली इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और उनका भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल है. उन्हें स्कैन के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद ही उनकी चोट की गंभीरता और वापसी की टाइमलाइन सामने आएगी. हीली दो महीने में दूसरी बार चोटिल हुई है. उन्हें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह सेमीफाइनल नहीं खेल पाई थीं. 

हीली ने वर्तमान डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के सात में से चार मुकाबलों में ही हिस्सा लिया था. ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ आखिरी मुकाबले में तो उन्होंने कीपिंग भी नहीं की थी. सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार (16 नवंबर) को कहा कि पहले से ही अक्टूबर में टी20 विश्व कप के दौरान लगी पैर की चोट से जूझ रही हीली टूर्नामेंट के बचे मैचों में नहीं खेलेंगी. हीली ने वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद कहा था कि उन्हें आने वाले महीनों के दौरान ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा, 'मैं जितना संभव हो सकेगा उतने मैचों के लिए उपलब्ध होने की कोशिश करूंगी. पिछले दो सीजन में मैंने सिक्सर्स के लिए बमुश्किल कोई मैच खेला है.'

दिसंबर में होनी है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 5 दिसंबर से शुरू होनी है. यह डब्ल्यूबीबीएल सीजन की समाप्ति के चार दिन बाद ही शुरू होगी. भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से तीन वनडे खेलने हैं. फिर इंग्लैंड के साथ 12 जनवरी से उसकी मल्टी फॉर्मेट एशेज सीरीज है. माना जा रहा है कि ताहलिया मैक्ग्रा को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिल सकती है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने ही कमान संभाली थी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share