सूर्यकुमार यादव ने 5 मैच में 3 शतक ठोकने पर भी संजू सैमसन को ओपनिंग में रखने की नहीं दी गारंटी, बोले- मुश्किल होगा, हमारे पास...

सूर्यकुमार यादव ने 5 मैच में 3 शतक ठोकने पर भी संजू सैमसन को ओपनिंग में रखने की नहीं दी गारंटी, बोले- मुश्किल होगा, हमारे पास...
संजू सैमसन ओपनर के रूप में टी20 में कामयाब रहे हैं.

Highlights:

संजू सैमसन ने बतौर टी20 ओपनर तीन शतक लगाए हैं.

संजू सैमसन श्रीलंका दौरे से ओपनिंग कर रहे हैं.

संजू सैमसन पिछली तीन सीरीज से टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई. श्रीलंका दौरे पर वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए. लेकिन हैदराबाद में तीसरे टी20 में संजू ने शतक उड़ाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका में पहले व चौथे टी20 में भी उन्होंने सैकड़ा लगाया. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी आगे की सीरीज और मुकाबलों में उनके ओपनर बने रहने की गारंटी नहीं है. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद कहा कि आगे कौन ओपनर होगा यह देखना होगा और यह एक सिरदर्द है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल ओपनर की भूमिका निभा रहे थे. जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा ने भी ओपनिंग की थी. ऋतुराज गायकवाड़ भी एक विकल्प हैं. ऐसे में भारत के पास टी20 ओपनिंग के लिए काफी विकल्प हो गए हैं. इनमें से कौन स्थायी ओपनर होगा, इस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी. सूर्या ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने के बाद इसी तरफ ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि यह बहुत चुनौतीभरा काम होगा लेकिन इसका हल ढूंढ़ने के लिए काफी लोग मौजूद हैं.

सूर्या ने ओपनिंग पॉजीशन के लिए क्या कहा

 

सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

अभी देखो सर, इतने दूर की तो मैंने सोची नहीं है. अभी मैं इस पल को जीना चाहूंगा. आज जो हुआ है उसको एन्जॉय करना है. यह खास जीत है. मुझे भरोसा है कि जब वे लोग आएंगे तो हम लोग बैठेंगे और आराम से बात करेंगे. मुश्किल होगा लेकिन यह बहुत अच्छा सिरदर्द रहेगा. 20-25 लोग आपके पास हैं और इनमें से 11-15 की टीम बनानी है तो यह चुनौतीभरा काम है. हर टीम के लिए यह अच्छी बात है. जब वे खिलाड़ी आएंगे तो देख लेंगे, बात कर लेंगे. बहुत लोग हैं, टीम मैनेजमेंट है, सेलेक्टर्स हैं, बीसीसीआई है वह सिरदर्द पालने के लिए. देख लेंगे कोई दिक्कत नहीं है.

भारत 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेलेगा 23 टी20 मैच

 

भारत की अगली टी20 सीरीज जनवरी में इंग्लैंड के साथ है जिसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन, अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में पांच टी20, जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज होगी. फरवरी-मार्च में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.