भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में सभी की नजरें संजू सैमसन पर थीं क्योंकि ये बल्लेबाज लगातार दो बार 0 पर आउट हो चुका था. ऐसे में सैमसन ने ऐसा जवाब दिया कि सभी की बोलती बंद हो गई. संजू ने आखिरी टी20 मुकाबले में जोहानिसबर्ग के मैदान पर शतक ठोक दिया. इस पारी के साथ उन्होंने सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
संजू ने बरसाए रिकॉर्ड़
संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली. इस तरह उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक ठोका. वो टी20 क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने तीन शतक ठोक दिए हैं. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में दो शतक ठोके हैं.
संजू सैमसन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 में भारत के लिए तीन शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 में तीन शतक लगाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, और टी20 द्विपक्षीय सीरीज में कई शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
मैं जिंदगी में काफी फेल हुआ हूं
शतक ठोकने के बाद संजू ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, मैं अभी बता नहीं सकता कि मेरे लिए ये शतक कितना मायने रखता है. मैंने अपने करियर में काफी असफलताएं देखी हैं. मैंने दो शतक ठोके और फिर दो बार डक पर आउट हुआ. मैं खुद पर भरोसा करता रहा कि मुझे मेहनत करनी है और आज मेरी मेहनत रंग लाई. कई बार फेल होने के बाद मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था. लेकिन अभिषेक ने मेरी मदद की. तिलक ने भी की. संजू ने तिलक को लेकर कहा कि मैंने इसके साथ कई साझेदारियां की हैं. वो काफी युवा है लेकिन भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. उसके साथ खेलकर मजा आ जाता है. मुझे ज्यादा बात करना पसंद नहीं. मैंने पिछली बार ज्यादा बात किया था और दो डक हुआ. ऐसे में इस बार मैं सबकुछ सिंपल रखना चाहता था और फोकस करना चाहता था. मेरे कप्तान को भी मुझसे यही उम्मीदें थीं. हमें खुशी है कि हम ऐसा करने में कामयाब हो पाए.
ये भी पढ़ें: