भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश (INDW vs BANW) के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 226 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन अंत में ये मैच टाई पर खत्म हो गया. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अंतिम ओवर तक भारतीय टीम इस मैच पर आसानी से कब्जा जमा रही थी लेकिन जब टीम को 4 गेंद पर 1 रन चाहिए था तभी टीम का आखिरी विकेट गिर गया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई. 42वें ओवर तक टीम के पास 6 विकेट थे. लेकिन हरलीन देओल जैसे ही 77 रन बनाकर आउट हुईं पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई.
ADVERTISEMENT
गलत फैसले का शिकार हुईं हरमन
हालांकि इस बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर जिस तरह से आउट हुईं उसको लेकर अब विवाद हो रहा है. हरमन को अंपायर ने गलत तरीके से lbw आउट दे दिया. भारतीय कप्तान ने नादिया अख्तर की गेंद पर स्वीप शॉट खेला और तभी अंपायर ने अंगुली उठा दी. हरमन नॉटआउट थीं और उन्होंने गुस्से में अंपायर को काफी कुछ बोला और स्टम्प्स तोड़ दिया जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
मैच के बाद हरमन ने अंपायरिंग को बेहद घटिया बताया और कहा कि, अगली बार टीम इस तरह की खराब अंपायरिंग के लिए पहले से ही तैयारी करके आएगी. हमें क्रिकेट के अलावा इस गेम से काफी कुछ सीखने को मिला है. जिस तरह से यहां पर अंपायरिंग हो रही है वो बेहद खराब है.
हरमन ने आगे कहा कि, बांग्लादेश ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. हमने कुछ रन लुटआए. जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरे तब गेम हमारी कंट्रोल में था. लेकिन मैंने जैसा पहले कहा है, खराब अंपायरिंग ने पूरा खेल बिगाड़ दिया. मैं काफी निराश हूं. हरमन ने जमाइमा और हरलीन की तारीफ करते हुए कहा कि, हरलीन ने कमाल की बल्लेबाजी की, इसलिए इस बार हमने उन्हें ऊपर भेजा. और इस बार उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया. जमाइमा ने भी कमाल किया. कुल मिलाकर ये एक अच्छा मैच था.
ये भी पढ़ें:
INDW vs BANW: 4 गेंद पर बनाने थे 1 रन, भारतीय टीम हो गई ऑलआउट, 34 रन के भीतर 6 विकेट गंवा टाई पर खत्म हुआ आखिरी वनडे
हार्दिक पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है आराम, ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान: रिपोर्ट