वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत अगस्त में होगी. एशिया कप की भी शुरुआत कुछ दिन के भीतर होने जा रही है. ऐसे में इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. कई रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पंड्या जो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले थे उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. चूंकी हार्दिक इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे ऐसे में टीम इंडिया की कमान कोई और खिलाड़ी संभाल सकता है.
सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभाल सकते हैं. दाहिने हाथ का बल्लेबाज पहले ही टीम का उप कप्तान रह चुका है.
बुमराह भी कर सकते हैं वापसी
सूत्र की मानें तो आयरलैंड सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को काफी ज्यादा ट्रैवल करना है. वर्ल्ड कप जरूरी है और उससे पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना होगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि, वनडे वर्ल्ड कप में पंड्या उप कप्तान हो सकते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह जो एक साल से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हैं वो आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: भारत के 308वें टेस्ट क्रिकेटर बनने के बाद मुकेश कुमार ने मां को किया इमोशनल फोन कॉल, VIDEO वायरल
एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर का संन्यास, भारत के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू, 13 साल तक दिया टीम का साथ