बस कुछ दिन के भीतर ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होनी है. पाकिस्तान में कुछ मुकाबले होने हैं. जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. लेकिन इन सबके बीच श्रींलका के दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास ले लिया है. हम श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने की बात कर रहे हैं. थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटनरेशनल मैच पिछले साल मार्च में खेला था.
13 साल तक खेला श्रीलंका के लिए
लाहिरू को पिछले कुछ समय से ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे और वो अपनी टीम से बाहर चल रहे थे. लाहिरू ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2022 में भारत के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी वनडे साल 2019 और आखिरी टी20 साल 2016 में खेला था. इस बल्लेबाज ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ, वनडे डेब्यू साल 2010 में भारत और टी20 डेब्यू साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
लाहिरू लेफ्ट हैंडेड बैटर हैं. लाहिरू को साल 2009-10 में उस वक्त पहचान मिली जब उन्होंने डोमेस्टिक में 8 मैचों में 709 रन ठोके थे. और इसी की बदौलत उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया. बता दें कि दिलशान को चोट लगने के बाद इस बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर में मौका दिया गया था और फिर लाहिरू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लाहिरू की बदौलत ही श्रीलंका ने साल 2014 मार्च में 5वीं बार एशिया कप टाइटल पर कब्जा किया था. उस दौरान इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 55.80 की औसत के साथ कुल 279 रन ठोके थे.
सोशल मीडिया के जरिए किया रिटायरमेंट का ऐलान
लाहिरू ने सोशल मीडिया पर अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस बल्लेबाज ने कहा कि, कई सालों तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अत्यंत सम्मान की बात रही है. इस खेल ने मुझे पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ दिया है. मैं ढेर सारी यादों के साथ तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं.
करियर
लाहिरू ने 44 टेस्ट में 2088 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 26.43 की रही है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज के नाम 3 शतक और 10 अर्धशतक हैं. वहीं वनडे की 127 मैचों में लाहिरू ने 34.77 की औसत के साथ कुल 3164 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 26 टी20 मुकाबलों में 16.17 की औसत के साथ कुल 291 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
Fargana Hoque : कौन है फरगाना हक? जिन्होंने डेब्यू के 11 साल बाद बांग्लादेश के लिए जड़ा महिला क्रिकेट का पहला शतक, भारत के खिलाफ किया करिश्मा
T10 : 12 गेंद में पाकिस्तान के 'प्रोफेसर' ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, संन्यास के बाद 10 ओवर के मैच में बना डाला 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'