भारतीय महिला टीम की लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर आखिरी वनडे में जीत के दौरान आखिरी विकेट गिरने पर सोशल मीडिया पर हंगामा देखने को मिला. जब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे तब दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइक पर चार्ली डीन को रन आउट कर दिया. भारतीय गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले ही इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज छोड़ चुकी थी. इस पर दीप्ति ने स्टंप्स बिखेर दिए. इसके बाद जहां कुछ इंग्लिश क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने इस तरह से आउट किए जाने पर सवाल उठाए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस तरह के सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ भी नियमों के बाहर जाकर नहीं हुआ है.
ADVERTISEMENT
चार्ली डीन नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी थीं. तब इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 65 रन था. उन्होंने 80 गेंद में 47 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ले गईं. लेकिन दीप्ति शर्मा ने अपने ओवर में उन्हें गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ते हुए पकड़ लिया. इस पर उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली. इसमें सामने आया कि इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज से बाहर थी. इसके साथ ही भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा. वहीं चार्ली डीन की आंखों में आंसू थे. फ्रेया डेविस ने उन्हें सांत्वना दी और संभाला.
हुसैन-ब्रॉड ने ठहराया गलत
चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक पर आउट किए जाने पर कमेंट्री में मौजूद इंग्लिश कमेंटेटर्स ने सवाल उठाए. उन्होंने इसे शर्मनाक घटना बताया. तब कमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन ने कहा कि यह सही नहीं है. उन्होंने कहा, शर्म की बात है कि यह इस तरह के समाप्त हुआ. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी ट्वीट किया और कहा कि जो नासिर हुसैन ने कहा वह सही है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन बहुत सारे लोगों ने बताया कि यह नियमों के तहत है और दीप्ति शर्मा ने जो किया वह सही है.
हरमनप्रीत ने दिया करारा जवाब
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर से पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी इस बारे में पूछा गया. उन्होंने दीप्ति के कदम को सही ठहराया और अपने बॉलर का पक्ष लिया. उन्होंने कहा, 'आपने पहले नौ विकेट के बारे में तो नहीं पूछा. यह खेल का हिस्सा है मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है. यह आपकी अवेयरनेस को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं. मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूंगी उसने कुछ भी नियमों के बाहर जाकर नहीं किया है.'
बता दें कि पहले इस तरह से आउट करने को मांकडिंग कहा जाता था क्योंकि सबसे भारत के ही वीनू मांकड़ ने इस तरह से बल्लेबाज को आउट किया था. अब गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज को क्रीज से बाहर निकलने पर आउट करने को रन आउट कहा जाता है. आईसीसी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. एक अक्टूबर से रन आउट कहा जाना शुरू भी हो जाएगा.
ADVERTISEMENT