ENG vs IND: 23 साल बाद अंग्रेजों की धरती पर सीरीज जीत भारत ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ पारी से बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

India Women Vs England Women: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम ने इंग्लैंड (England) में नया इतिहास बना दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम ने इंग्लैंड (England) में नया इतिहास बना दिया है. कैंटबरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने 88 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम ने साल 1999 के बाद सीरीज पर कब्जा किया है. यानी की 23 साल पहले 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी. इस तरह टीम ने 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के सामने 333 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

 

हरमन का 5वां शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ये वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. लेकिन इस स्कोर तक पहुंचाने में जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ रहा. वो टीम की कप्तान हरमनप्रीत थीं. हरमनप्रीत ने 143 रन सिर्फ 111 पर बना दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 4 छक्के निकले. यह वनडे क्रिकेट में उनका 5वां शतक रहा. वह इंग्लैंड में वनडे में शतक लगाने वाली एशिया की पहली कप्तान भी बनीं.

 

देओल का भी योगदान
वहीं अगर हम इंग्लैंड की पारी की बात करें तो पूरी टीम यहां 44.2 ओवरों में 245 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करे तो यहां हरलीन देओल ने भी शानदार 58 रन बनाए. इसके अलावा हरमनप्रीत और दीप्ति ने मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद र 71 रन की साझेदारी की. लेकिन असली कमाल हरमनप्रीत का ही रहा. हरमन ने आखिर के 11 गेंदों में 43 रन बनाए थे.

 

गेंद से रेणुका का कमाल
गेंदबाजी की बात करें तो टीम की तेज गेंदबाज रेणुजा सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 10 ओवर में 57 रन दिए. वहीं, हेमलता ने 2, जबकि दीप्ति सिंह और शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता मिली.

 

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब फाइनल और तीसरा वनडे मुकाबला 24 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share