आधुनिक क्रिकेट में मांकडिंग (Mankading) यानि गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करना पूरी तरह से वैध बनाया जा चुका है. मगर जब इसका इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अपनी चालाकी से किया तो पूरा इंग्लैंड दूसरे पलड़े पर बैठकर इस नियम के खिलाफ हो गया. दीप्ति के मांकडिंग करने से महिला टीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी के करियर के आखिरी मैच में 16 रन से रोमांचक जीत सर्ज की और इंग्लैंड का तीन वनडे मैचों की सीरीज में सूपड़ा भी साफ़ कर डाला. मगर मांकडिंग को लेकर इंग्लैंड और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर बहस चर्चा का विषय बन गई है.
ADVERTISEMENT
कैसे घटी घटना
दरअसल, दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे.
इंग्लैंड की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया,‘‘मुझे मांकड़िंग को लेकर बहस वास्तव में दिलचस्प लगती है. दोनों पक्षों में कई तरह के विचार हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैं इस तरह से मैच जीतना पसंद नहीं करूंगा और मैं इस तरह की अलग सोच रख कर खुश हूं.’’
तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और ब्रॉड के लंबे समय से साथी रहे जेम्स एंडरसन ने कहा,‘‘ मैं कभी यह समझ नहीं पाऊंगा खिलाड़ियों को इसकी जरूरत क्यों पड़ती है.’’
एक अन्य अंग्रेज खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘निश्चित रूप से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने यह खेल खेला हो और उसे यह स्वीकार्य हो. यह क्रिकेट का खेल नहीं है.’’
हालांकि कई अन्य खिलाड़ियों ने इस तरह के रन आउट का समर्थन किया और इनमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे जिन्होंने इंग्लैंड को खिलाड़ियों को हारा हुआ करार दिया. सहवाग ने ट्वीट किया,‘‘ इतने अधिक अंग्रेजों को हारा हुआ देखना मजेदार है. भारतीय लड़कियों की शानदार जीत. सीरीज जीतना झूलन गोस्वामी के लिए शानदार विदाई है.’’
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर और इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग (पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर) कहने का विरोध करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी भारतीय टीम का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ ऐसा क्या हो गया जो आप लोग अश्विन को ट्रेंड कर रहे हो. आज की रात की एक और गेंदबाजी नायिका है दीप्ति शर्मा.’’
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 169 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन लग रहा था कि डीन उसे अप्रत्याशित जीत दिलाने में सफल रहेगी लेकिन दीप्ति ने उन्हें रन आउट करके मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस तरह का रन आउट हमेशा नियमों के तहत आता था लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में बदलाव करके इस तरह के रन आउट को ‘अनुचित खेल’ से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में डाल दिया था.
ADVERTISEMENT