महिला टीम इंडिया (Women Team India) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड (India vs England) के सामने बुरी तरह 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार मिली. इंग्लैंड की तरफ से उसकी लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने तीन और साराह ग्लेन (Sarah Glenn) ने दो विकेट लेकर भारतीय महिला बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर नहीं जमाने दिए. जबकि बल्लेबाजी में इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) का बल्ला गरजा और उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
35 रन पर गिरे 5 विकेट
गौरतलब है कि तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्टल के मैदान में 15 सितंबर को खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और महिला टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मांधना व शेफाली वर्मा क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई. हालांकि गेंदबाजी चुनने का पूरा फायदा इंग्लैंड की महिला गेंदबाजों ने उठाया और एक समय 9.5 यानि 10 ओवर के भीतर ही टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज सिर्फ 35 रन के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे. जिसमें स्मृति (5), शेफाली (9), मेघना (0), हरमनप्रीत (5) और हेमलता (0) का विकेट शामिल है. इंग्लैंड की तरफ से पहले 10 ओवर में साराह ग्लेन ने दो विकेट चटकाए.
रिचा और दीप्ति ने बचाई लाज
ऐसे में 35 रनों पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर बलेल्बाज रिचा घोष ने बल्ले से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया. रिचा ने निचले क्रम के साथ रन बटोरते हुए 22 गेंदों में 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 25 गेंदों में बिना बाउंड्री 24 रन दौड़ के बनाए. इन दोनों की पारी से महिला टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 122 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जबकि साराह ग्लेन ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए.
एकतरफा चेस
ऐसे में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले (49) और डेनिएल व्याट (22) ने हाथ खोलकर बल्लेबाजी की. जिसका आलम ये रहा कि दोनों के बीच ओपनिंग में 70 रनों की साझेदारी हुई और कम स्कोर वाले मैच में भारत के जीत की उम्मीदों को भी तोड़ दिया. इन दोनों के बाद रही सही कसर ऐलिस कैप्सी ने नाबाद 38 रन बनाकर पूरी कर डाली. भारत के लिए स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए.
बता दें कि तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड तो दूसरा मैच महिला टीम इंडिया ने जबकि तीसरा और अंतिम मैच इंग्लैंड ने जीतने के साथ सीरीज जीत ली है. अब इन दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी.
ADVERTISEMENT