भारत की दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने उतरीं. ऐसे में माहौल काफी भावुक हो गया. टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस के लिए झूलन गोस्वामी को साथ लेकर मैदान में पहुंची. यह कदम दिल छूने वाला था. हरमनप्रीत और झूलन दोनों टॉस के दौरान इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस के साथ खड़ी थीं.
ADVERTISEMENT
भारतीय कप्तान की आंखों में मैच से पहले भी आंसू आ गए थे. उन्होंने टीम हडल में झूलन को स्पेशल जर्सी दी. इसके बाद वह उनके गले लग गईं. काफी देर तक भारत की दोनों खिलाड़ी गले लगी रहीं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर की आंखों से आंसू आ गए. वहीं झूलन की आंखें भी नम थीं.
झूलन ने की सफर पर बात
टॉस के बाद भारत की शानदार गेंदबाज झूलन ने प्रसारक ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से भी बात की. इसमें उन्होंने अपने कोच, कप्तान, परिवार, बीसीसीआई को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन, मेरे परिवार, कोच, कप्तान का शुक्रिया जिससे यह मौका मिला. 2002 में मैंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत की थी और इंग्लैंड में ही सफर खत्म हो रहा है. सबसे जरूरी बात यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. हरेक पल भावनाओं से भरा है. 2017 वर्ल्ड कप में हमने वापसी की और लड़े, शुरू में किसी ने नहीं सोचा था कि हम फाइनल में जाएंगे. उस टूर्नामेंट में जिस तरह से हम लोग खेले थे वह काफी अलग था. उसके बाद से भारत में महिला क्रिकेट धीरे-धीरे लेकिन लगातार आगे बढ़ा है और अब हमारा अपना रास्ताहै. हम नौजवान लड़कियों को खेलने और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं.'
भारतीय टीम पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसका लक्ष्य इसे 3-0 से जीतने का है ताकि वे दो शतक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली झूलन गोस्वामी को शानदार तरीके से विदाई दे सकें.
ADVERTISEMENT