झूलन गोस्वामी ने भावुक मैसेज के साथ किया संन्यास का ऐलान, कहा- क्रिकेट से कभी दूर नहीं रहूंगी

भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे के जरिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इसके एक दिन बाद यानी 25 सितंबर को झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर संन्यास की जानकारी दी और करियर को याद किया. उन्होंने कहा कि दो दशक से ज्यादा समय तक भारतीय जर्सी पहनना सम्मान की बात है. साथ ही कहा कि उन्होंने हमेशा क्रिकेट से प्रेम किया है और रिटायर होने के बाद भी वह इससे दूर नहीं होंगी.

 

झूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भी कमाल किया. उन्होंने 10 ओवर फेंके और दो मेडन डाले. साथ ही 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाली इस तेज गेंदबाज ने 20 साल से ज्यादा समय तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और टेस्ट, वनडे व टी20 तीनों फॉर्मेट खेले. झूलन के आखिरी मैच और आखिरी सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की. उसने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता. लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी मैच को टीम इंडिया ने 16 रन से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया और अपनी एक महान खिलाड़ी को जीत के साथ खेल से विदा किया.

 

 

हेमिंग्वे को किया कोट

झूलन ने मैसेज में लिखा, 'तो वो दिन आ गया जब हरेक सफर समाप्त होता है, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास के ऐलान के साथ ही 20 साल से ऊपर की मेरी क्रिकेट यात्रा आज समाप्त होती है. जैसा कि अर्नेस्ट हेमिंग्वे ने कहा था, एक सफर की समाप्ति अच्छी होती है लेकिन अंत में सफर ही होता है जो मतलब रखता है. मेरे लिए यह यात्रा सबसे संतोषजनक रही.'

 

कभी क्रिकेट से नहीं होंगी दूर

झूलन गोस्वामी ने अपने करियर के लिए परिवार, दोस्तों, कोच, टीम के साथियों, बोर्ड प्रशासकों, बीसीसीआई और क्रिकेट बंगाल को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'जब से मैंने 1997 में ईडन गार्डन्स में महिला वर्ल्ड कप का फाइनल देखा तब से भारत के लिए खेलना मेरा सपना रहा.' झूलन ने कहा कि वह अपने 20 साल के करियर के हरेक पल को याद करेंगी. उन्होंने कहा, क्रिकेट मैंने हमेशा तुमसे प्यार किया है और अब जबकि मैं एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर रिटायर हो चुकी हूं मैं कभी भी तुमसे दूर नहीं रहूंगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share