ट्रेंडिंग

इंग्लैंड में छह विकेट लेकर क्रांति ने रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली बनीं भारत की चौथी गेंदबाज, जानें कौन है सबसे आगे ?

IND vs ENG : भारत के लिए किसी वनडे मैच में छह या उससे अधिक विकेट लेने वाली क्रांति चौथी भारतीय गेंदबाज बनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया 1

1/7

|

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया. जिससे पहली बार महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर वंदा और टी20 दोनों सीरीज जीती.

क्रांति गौड  2

2/7

|

महिला टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हराया तो उनके लिए क्रांति गौड ने छह विकेट लेकर धमाल मचाया और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

क्रांति 3

3/7

|

भारत के लिए किसी वनडे मैच में छह या उससे अधिक विकेट लेने वाली क्रांति चौथी भारतीय गेंदबाज बनी और चौथी बार ऐसा हुआ जब किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में छह विकेट चटकाए.

क्रांति  7

4/7

|

वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में छह विकेट लेने वाली क्रांति पहली भारतीय महिला गेंदबाज बनीं. क्रांति ने 9.5 ओवर में 52 रन देकर छह विकेट चटकाए और उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

दीप्ति शर्मा 6

5/7

|

दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट में दो बार छह विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुकी हैं. दीप्ति 20 रन देकर छह विकेट श्रीलंका के खिलाफ तो 31 रन देकर छह विकेट वेस्टइंडीज के सामने वड़ोदरा में ले चुकी हैं.

झूलन गोस्वामी 5

6/7

|

ममता के बाद साल 2011 में भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने साउथगेट के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

ममता माबेन 4

7/7

|

सबसे पहले साल 2004 में भारत की ममता माबेन ने श्रीलंका के खिलाफ कैंडी के मैदान में 10 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp