ट्रेंडिंग

IND w vs ENG w : हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति के कहर से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में 13 रन से हराकर जीती ODI सीरीज

IND w vs ENG w : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हार सीरीज अपने नाम कर ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India players celebrate after England's Tammy Beaumont

इंग्लैंड के सामने जीत के बाद महिला टीम इंडिया की प्लेयर्स

Story Highlights:

IND w vs ENG w : महिला टीम इंडिया ने जीती सीरीज

IND w vs ENG w : इंग्लैंड को मिली 13 रन से हार

IND w vs ENG w : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस बीच महिला टीम इंडिया भी अपने इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पर पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया. इसके लिए अंतिम वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंद में 14 चौके से 102 रन की शतकीय पारी खेली, जिससे भारत ने 318 रन बनाए और अंत में 13 रन की जीत के साथ इंग्लैंड को उसके घर में सीरीज जीत से दूर रखा.

हरमन ने उड़ाया शतक

चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान में ओपनिंग करने उतरी प्रतिका रावल ने 33 गेंद में दो चौके से 26 रन बनाए. जबकि स्मृति मांधना ने 54 गेंद में पांच चौके से 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा 45 रन हरलीन देओल ने भी बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए 84 गेंद में 14 चौके से 102 रन की पारी खेली और अपने करियर का सांतवां शतक जमाया. जबकि जेमिमा ने भी 45 गेंद में सात चौके से 50 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 318 रन का टोटल खड़ा किया.

क्रांति के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

319 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और आठ रन के टोटल पर ही दोनों सलामी बैटर पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद एम्मा लैम्ब और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मोर्चा संभाला, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी श्री चरानी ने लैम्ब को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. जिससे लैम्ब 81 गेंद में 5 चौके से 68 रन बनाकर चलती बनी. वहीं कप्तान ब्रंट ने 105 गेंद में 11 चौके से 98 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड की टीम स्कोर के करीब तो जा सकी लेकिन अंत में जीत हासिल नहीं कर सकी. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 305 रन तक ही जा सकी और उनकी टीम लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई. भारत के लिए तेज गेंदबाजी करने वाली क्रांति गौड ने कहर बरपाया और 9.5 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लिश खिलाड़ी का विस्फोटक खुलासा, भारत सीरीज से पहले संन्यास का बन गया था मन, कहा- कुछ लोगों के सामने रोना आ गया

IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों ने छेड़ा, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के झगड़े पर खेला विक्टिम कार्ड, बोले- हम लोग जानबूझकर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share