दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच से चार विकेट से धूल चटा दी है और इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की सेना ने कमाल कर दिया. इंग्लैंड के दिए 259 रन के टारगेट को हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने 10 गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया . 64 गेंदों में नॉटआउट 62 रन बनाने वाले दीप्ति प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं.
ADVERTISEMENT
RCB को IPL 2025 जिताने वाले जितेश शर्मा ने छोड़ी टीम, पंड्या की टीम से खेलने का लिया फैसला
259 रन के जवाब में प्रतिका रावल और स्मृति मांधना ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई. मांधना के 28 रन पर आउट होने के बाद रावल ने हरलीन देओल के साथ मिलकर स्कोर को 90 पार पहुंचाया. रावल 51 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद हरलीन भी रन आउट हो गई. उन्होंने 27 रन बनाए. 124 के स्कोर पर भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में चौथा झटका लगा. हरमनप्रीत 27 गेंदों में महज 17 रन ही बना पाई.
90 रन की पार्टनरशिप
इसके बाद दीप्ति ने जेमिमा के मिलकर गरदा उड़ा दिया. दोनों के मिलकर भारत के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच 86 गेंदों में 90 रन की पार्टनरशिप हुई. जेमिमा अपने अर्धशतक से चूक गईं. वह 54 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुईं. उनके पवेलियन लौटने के बाद दीप्ति का साथ देने के लिए ऋचा घोष क्रीज पर आईं, मगर वह टीम को जीत की दहलीज तक लेकर नहीं जा पाई. ऋचा 10 रन पर आउट हो गई और फिर दीप्ति को अमनजोत कौर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दीप्ति ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. वहीं अमनजोत ने 14 गेंदों नॉटआउट 20 रन बनाए.
डंकले की पारी बर्बाद
इससे पहले इंग्लैंड ने सोफिया डंकले और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स की फिफ्टी की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 258 रन बनाए. डंकले ने 92 गेंदों में 83 रन बनाए, जबकि रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए.
लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार का कौन है असली विलेन? रवि शास्त्री ने नाम लेते हुए कहा - उसने सीधी गेंद छोड़ दी और...
ADVERTISEMENT