IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2024: सीएसके के ओपनिंग बैटर डेवोन कॉनवे चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह चेन्नई की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन नए खिलाड़ियों में से किसी एक को साइन कर सकती है.

Profile

Neeraj Singh

जोस इंग्लिस, फिन एलेन, रीजा हेंड्रिक्स

जोस इंग्लिस, फिन एलेन, रीजा हेंड्रिक्स

Highlights:

IPL 2024: डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉनवे के बदले तीन नए खिलाड़ियों में से एक को साइन कर सकती है

भारत और इंग्लैंड के बीच जैसे ही टेस्ट सीरीज खत्म होगी. टीम इंडिया के फैंस का सारा फोकस इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन पर शिफ्ट हो जाएगा. लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी प्लेइंग 11 में कॉनवे को रिप्लेस कर सकते है. लेकिन इस बीच तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन कर सकती है.

 

आईपीएल के नियम के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स कवर के तौर पर एक खिलाड़ी को साइन कर सकती है. लेकिन ये वही खिलाड़ी होना चाहिए जिसने दिसंबर 2023 में नीलामी में खुद को रजिस्टर किया था. चेन्नई की टीम में पहले अधिकतम 17 भारतीय खिलाड़ियों का कोटा है. इसका मतलब ये हुआ कि टीम सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को साइन कर सकती है. ऐसे में वो कौन सा खिलाड़ी होगा. चलिए जानते हैं.

 

फिन एलेन

 

रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल को साइन करने के बाद कई फैंस चेन्नई को यहां तक कह रहे हैं कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भर गई है. ऐसे में कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक और कीवी बल्लेबाज को टीम साइन कर सकती है. फिन एलेन को बैंगलोर ने पिछले साल रिलीज कर दिया था. ऐसे में ये खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में चेन्नई का साथ दे सकता है. टी20 में एलेन अलग बल्लेबाजी करते हैं.

 

रीजा हेंड्रिक्स


साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रीजा हेंड्रिक्स ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल टेम्बा बावुमा के बदले खेला था. वो आईपीएल 2024 नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन चेन्नई की टीम उन्हें टूर्नामेंट में जगह दे सकती है. हेंड्रिक्स चेन्नई की दूसरी टीम यानी की SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में चेन्नई इस खिलाड़ी को भी साइन कर सकती है.

 

जोश इंग्लिस


कॉनवे चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग नहीं करते हैं. लेकिन वो प्लेइंग 11 में जरूर रहते हैं. चेन्नई की टीम ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को साइन कर सकती है. इंग्लिस के पास टॉप और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका है. इस बल्लेबाज ने ओपनिंग में 50 पारी में 1411 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 151 की रही है. 

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: यह आईपीएल विजेता टीम बनी कप्तान और कोचेज का काल, 4 सीजन में लगाई लाइन, अब इन्हें दी जिम्मेदारी
केएल राहुल की चोट पर बड़ी अपडेट, लंदन से भारत लौटे, IPL 2024 के लिए इन लोगों से लेना होगा सर्टिफिकेट
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को इस देश के प्‍लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा, यहां देखें पैट कमिंस से पहले के सभी कप्‍तानों का रिपोर्ट कार्ड
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share