IPL 2024: इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने खाली की तिजोरियां, अब एक सीजन बाद ही निकाला, 4 में से 3 सबसे महंगे प्लेयर भी शामिल

IPL 2024 Auction से पहले टीमों की रिलीज लिस्ट को देखा जाए तो 10 करोड़ रुपये से ऊपर कमाने वाले छह खिलाड़ी रिलीज हुए हैं. जानिए कौन-कौनसे खिलाड़ी हुए बाहर.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 ऑक्शन के सबसे महंगे बल्लेबाज थे.

हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 ऑक्शन के सबसे महंगे बल्लेबाज थे.

Story Highlights:

बेन स्टोक्स को पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में लिया था. अब वे रिलीज हो गए.

हैरी ब्रूक, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल भी रिलीज हो गए.

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले 10 फ्रेंचाइज ने 26 नवंबर को रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. इस दौरान पिछले ऑक्शन के दौरान जमकर पैसा कमाने वाले कई खिलाड़ी भी बाहर हो गए. आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे महंगे रहने वाले चार में से तीन खिलाड़ी इस बार रिलीज/ट्रे़ड कर दिए गए. इनमें बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन और हैरी ब्रूक जैसे नाम शामिल हैं. टीमों की रिलीज लिस्ट को देखा जाए तो 10 करोड़ रुपये से ऊपर कमाने वाले छह खिलाड़ी रिलीज हुए हैं. ग्रीन ट्रेड हुए हैं तो उनकी सैलरी पर असर नहीं पड़ेगा. आईपीएल टीमों ने महंगे विदेशी खिलाड़ियों पर चाबुक चलाया है. आगे देखिए कौनसे ऐसे मोटी सैलरी वाले खिलाड़ी हैं जो रिलीज किए गए हैं.

 

सबसे पहले बात ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन की. उन्हें पिछली बार मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में लिया था. इस बार वे ट्रेड के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बन गए. उन्हें निकालकर मुंबई ने हार्दिक पंड्या को लेने के लिए 15 करोड़ रुपये की रकम जुटाई. हार्दिक गुजरात से दोबारा मुंबई में आए हैं. ग्रीन को आरसीबी में जाने के बाद भी पहले जितनी ही सैलरी मिलेगी. इसलिए उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं होगा. बस नई टीम के हिसाब से ढलना होगा.

 

पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर हैं जो रिलीज हुए हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया था. लेकिन चोट की वजह से ज्यादा खेल नहीं पाए. अभी वर्कलोड और फिटनेस के चलते वे अगले सीजन में नहीं खेल पाते. ऐसे में वे बाहर हो गए और सीएसके ने उन्हें रिलीज करते हुए 16.25 करोड़ रुपये बचा लिए.

 

IPL 2023 ऑक्शन के सबसे महंगे बल्लेबाज की भी विदाई

 

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में लिया था. उन्होंने एक शतक लगाया था लेकिन बाकी वे उम्मीद से काफी खराब खेले. ऐसे में उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब ब्रूक दोबारा से ऑक्शन में जाएंगे. इसी तरह भारतीय पेसर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर किया. उन्होंने इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स से 10.75 करोड़ रुपये में लिया था. वे भी अब ऑक्शन का हिस्सा होंगे. आरसीबी ने वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया. इन दोनों को एक समान कीमत 10.75 करोड़ रुपये में लिया गया था.
 

इन खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज


कोलकाता ने गुजरात से लिए गए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया. इस पेसर को 10 करोड़ रुपये मिल रहे थे. पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ के शाहरुख खान, मुंबई ने आठ करोड़ के जोफ्रा आर्चर, आरसीबी ने जॉश हेजलवुड (7.75 करोड़), सीएसके ने अंबाती रायडू (6.75 करोड़ः), गुजरात ने छह करोड़ के शिवम मावी और राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये वाले जेसन होल्डर को रिलीज किया है.
 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: मुंबई में वापसी करते ही हार्दिक ने टीम की जर्सी पहन डाली फोटो, कैप्शन में नहीं की गुजरात की बात, कहा- वापसी
गुजरात टाइटंस ने जिसे 24 घंटे पहले निकाला, उसने 41 गेंद में ठोका शतक, उड़ाए 9 चौके-7 छक्के, 13 ओवर में जीती टीम
बड़ी खबर: पाकिस्तान को दोहरा झटका, अपनी जमीन पर नहीं करा पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए किस देश में होगा यह टूर्नामेंट!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share