मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से मुक्त कर दिया. अब यह स्टार केवल खिलाड़ी के रूप में इस टीम की ओर से खेलेगा. हार्दिक पंड्या मुंबई के नए कप्तान हैं जो आईपीएल 2024 से जिम्मेदारी संभालेंगे. रोहित के कप्तान रहते आईपीएल डेब्यू करने वाले हार्दिक को हाल ही में ट्रेड के जरिए मुंबई ने गुजरात टाइटंस से हासिल किया था. इसके बाद ही माना जा रहा है कि वह पांच बार की आईपीएल विजेता इस टीम के नए कप्तान होंगे. हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम थी कि यह फैसला इसी सीजन से हो जाएगा. अब रोहित के मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर भारत की एक आईपीएल फ्रेंचाइज उन्हें कप्तान और मेंटॉर की भूमिका निभाने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार है. हालांकि इसमें फ्रेंचाइज का नाम नहीं लिखा है. उत्तर भारत से दो आईपीएल फ्रेंचाइज हैं जिनमें दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के नाम आते हैं. संयोग से यह दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. दोनों एक-एक बार फाइनल में पहुंची हैं लेकिन हारी हैं. ऐसे में खिताबी सूखा दूर करने को इनके लिए रोहित से अच्छा क्या विकल्प हो सकता है.
रोहित ने कप्तान बनते ही मुंबई को बनाया था चैंपियन
रोहित ने जब 2013 में मुंबई की कमान संभाली थी तब इस टीम के पास कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं थी. 2013 में उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों के बाद जिम्मा लिया था और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी खिताब जीता. रोहित क्या मुंबई से अलग होंगे यह बड़ा सवाल है. वे कई बार कह चुके हैं मुंबई के अलावा वे किसी ओर फ्रेंचाइज से कभी नहीं खेलेंगे. वह लगातार वफादारी की बात करते रहे हैं. रोहित 36 साल के हो चुके हैं और उनके पास एक खिलाड़ी के तौर पर मुश्किल से पांच साल बचे हैं.
2025 में आईपीएल मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई उन्हें शायद ही रिटेन करे. ऐसा होने पर रोहित किसी नई फ्रेंचाइज में दिख सकते हैं. या फिर काइरन पोलार्ड की तरह मुंबई के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. पोलार्ड पिछले सीजन से पहले रिटायर हो गए थे और मुंबई के बैटिंग कोच बने थे. वे इस टीम की ओर से बाकी की टी20 लीग्स में खेलते हैं.
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव का दिल टूटा, रोहित शर्मा को हटाने और हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने के बाद पोस्ट किया दर्दभरा मैसेज
केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को ढाई दिन के अंदर 347 रन से धूल चटाई, 9 साल बाद जीता टेस्ट, बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड