Suryakumar Yadav Injury Update : टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने जहां अपनी इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट दे डाली. वहीं उन्होंने अपनी चोट को लेकर फैलने वाली गलत जानकारी को लेकर भी फैंस के बीच होने कन्फ्यूजन को दूर कर डाला. सूर्यकुमार यादव ने अपनी तस्वीर के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट करके पूरी कहानी बताई है. अब उनका यही पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने क्या दी अपडेट ?
सूर्यकुमार यादव ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा,
सभी को नमस्कार, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी अच्छे होंगे, मैं अपनी इंजरी को लेकर एक कन्फ्यूजन दूर करना चाहता हूं कि कुछ सप्ताह पहले मेरी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी. जबकि लोगों के बीच चल रहा था कि मेरी एंकल सर्जरी हुई है. ये पूरी तरह से गलत है और अब मैं हार्निया की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहा हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स, बहुत जल्द आप सभी से मुलाकात होगी.
साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए थे चोटिल
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पिछले साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद से सूर्यकुमार यादव अभी तक साल 2024 में क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. अब माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी 2024 सीजन में वह सीधे मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आने वाले हैं. मुंबई इंडियंस ने इस साल 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को सौंपी है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहली बार साल 2022 सीजन में आईपीएल खिताब गुजरात की टीम को जिताया, जबकि दूसरी बार 2023 सीजन में टीम को लेकर वह फाइनल तक गए थे. अब देखना होगा कि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 से पहले पंड्या की टीम बनी चैंपियन, फाइनल मुकाबले में RCB के खिलाड़ी की टीम को बुरी तरह हराया