मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 277 रन लुटाने के बाद हार्दिक पंड्या की टीम 246 रन ही बना सकी और 31 रन से हार गई. इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. इससे आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट गया. हैदराबाद ने 277 के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2013 में बनाए 263 के स्कोर को पीछे छोड़ा. मुंबई की हार से टीम मालिक आकाश अंबानी काफी हताश दिखे. मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्मा से काफी देर तक बात की. पूर्व कप्तान रोहित इस दौरान नाखुश दिख रहे थे.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा और आकाश अंबानी की बातचीत मुंबई के डगआउट के पास हुई. इस दौरान तिलक वर्मा भी मौजूद थे. लेकिन कप्तान हार्दिक नहीं थे. रोहित के हावभाव से लग रहा था कि वे किसी बात से नाराज थे. उनके चेहरे और हाथों के संकेत से लगा कि लगातार दूसरे मैच में टीम की रणनीति सही नहीं रही. इस दौरान आकाश उन्हें सुनते रहे. वे कुछ बोले. एक दूसरे वीडियो में मुंबई टीम मैनेजमेंट का एक शख्स कुछ कह रहा होता है जिससे सुनकर रोहित हैरान से दिखते हैं. इससे पहले हैदराबाद की पारी खत्म होने के बाद भी आकाश और नीता अंबानी एक तस्वीर सामने आई थी. इसमें दोनों के चेहरे हताशा से भरे दिखते हैं. नीता इस दौरान मोबाइल में कुछ देख रही होती है. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी मीम भी बने.
रोहित की जगह कप्तान बने हैं हार्दिक
रोहित और आकाश के बीच गुजरात टाइटंस क खिलाफ मैच के बाद भी बात हुई थी. तब रोहित ने टीम मालिक के सामने ही हार्दिक को काफी कुछ सुनाया था. मुंबई ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को जिम्मेदारी दे दी. रोहित ने इस टीम को 2013 से 2023 के बीच पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. इससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं. हार्दिक पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. वे 2022 में रिटेन नहीं किए जाने पर गुजरात का हिस्सा बन गए थे.
ये भी पढे़ं
IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान