Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी फ्रेंचाइजी को साल 2012 और साल 2014 में खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर को वापस बुलाया. गंभीर के बतौर मेंटोर वापस आते ही केकेआर ने पहले रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चार रन से हराया. इस मैच में केकेआर के आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. रसेल की धमाकेदार बैटिंग का क्रेडिट जब गौतम गंभीर को दिया जाने लगा तो ये बार भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को कतई पसंद नहीं आई.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान एंकर ने कहा कि शायद गौतम गंभीर के आने से आंद्रे रसेल पर असर पड़ा है. क्योंकि पिछले सीजन वह केकेआर के लिए एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. इस पर शो में मौजूद सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने पते की बात कह डाली.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा,
हमें ज्यादा आगे की बात नहीं करनी चाहिए. उसने बेहतरीन पारी खेली और इसका क्रेडिट उसे ही जाना चाहिए. किसी के आने और जाने से इसका कोई लेना देना नहीं है. रसेल ने अच्छी बल्लेबाजी और अगर वह आगे कुछ पारियों में सही से नहीं खेल सका. तब फिर आप उसके लिए क्या गौतम गंभीर को दोषी ठहराएंगे. इसलिए इन चीजों को इतना कठिन नहीं बनाना चाहिए.
केकेआर का विजयी आगाज
वहीं मैच की बात करें तो आंद्रे रसेल की 64 रनों की पारी से केकेआर ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन बनाए थे. इसके बाद रसेल ने गेंदबाजी से एक विकेट भी चटकाया. लेकिन हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में आठ चौके से 63 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. केकेआर ने रोमांचक मोड़ पर मैच को चार रन से अपने नाम करते हुए आईपीएल 2024 सीजन में विजयी आगाज किया.
ये भी पढ़ें :-
RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर