KKR vs SRH IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. इस मुकाबले पर हर किसी की नजर थी, क्योकि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी आमने सामने थे. सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क केकेआर तो दूसरे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मैदान पर उतरे. कमिंस ने हैदराबाद की अगुआई की, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए. दूसरी तरफ स्टार्क की केकेआर जीतने में तो सफल रही, मगर उनकी खुद की काफी धुनाई हुई.
केकेआर के जीत के असली हीरो आंद्रे रसेल और आखिरी ओवर में मैच का पासा पलटने वाले हर्षित राणा रहे. स्टार्क ने तो इस मुकाबले में केकेआर की लगभग हार की कहानी लिख ही दी थी, मगर आखिरी ओवर में हर्षित ने मैच पलट दिया. केकेआर के लिए अपने डेब्यू मैच में स्टार्क काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 13.25 की इकॉनमी से 53 रन दिए. वो एक विकेट तक नहीं ले पाए.
स्टार्क की हर गेंद की कीमत एक करोड़ से ज्यादा
इस मुकाबले में स्टार्क की एक-एक गेंद केकेआर को 1.03 करोड़ की पड़ी. दरअसल स्टार्क को केकेआर ने ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और अपने पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर यानी 24 गेंदें फेंकी. यानी उनकी एक गेंद की कीमत 1.03 है. स्टार्क ने अपने आखिरी ओवर से केकेआर के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी. एक समय हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 39 रन की जरूरत थी.
एक ओवर में चार छक्के
19वें ओवर में अटैक पर मिचेल स्टार्क आए और उन्होंने हैदराबाद का काम काफी आसान कर दिया. उन्होंने 19वें ओवर में 26 रन लुटा दिए. उनके आखिरी ओवर में चार छक्के लगे. उनके ओवर के बाद तो हैदराबाद को जीत के लिए सिर्फ 13 रन की जरूरत थी. हर्षित राणा के भी आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्लासन ने छक्का लगा दिया. इस बाउंड्री के बाद हैदराबाद को 5 गेंदों पर 7 रन की दरकार थी, मगर इसके बाद हर्षित ने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट लेकर केकेआर को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-