RCB vs DC : विराट कोहली वाली आरसीबी से हारकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का छलका दर्द, कहा - इतने कैच छोड़ेंगे तो...

IPL 2024, RCB vs DC :  आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत के बिना आरसीबी के सामने उसके घर में हार मिली तो अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर.

Profile

Shubham Pandey

RCB से हार के बाद फाफ डुप्लेसी से मिलते दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल

RCB से हार के बाद फाफ डुप्लेसी से मिलते दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल

Highlights:

IPL 2024, RCB vs DC : आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से दी मात

IPL 2024, RCB vs DC : आरसीबी से हार के बाद अक्षर पटेल का छलका दर्द

RCB vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना आरसीबी के सामने करारी हार झेलनी पड़ी. आईपीएल में एक मैच का बैन झेलने के चलते पंत बाहर बैठे थे और उनकी जगह अक्षर पटेल ने कप्तानी का जिम्मा बखूबी संभाला. लेकिन बल्ले से फिफ्टी (57 रन) जड़ने के बावजूद जब वह दिल्ली को जीत नहीं दिला सके तो उन्होंने फील्डिंग पर हार का ठीकरा फोड़ा.

 

अक्षर पटेल ने क्या कहा ?

 

आरसीबी के सामने 188 रन के चेज में दिल्ली की टीम 140 रन पर ही सिमट गई और 47 रन की हार के बाद अक्षर पटेल ने कहा,

 

मैच के दौरान तमाम कैच छूटना काफी दुःख देता है. हम उन्हें 150 के आसपास रोक सकते थे. जब आपने पावरप्ले में चार विकेट चेज करते खो दिए तो फिर आगे काफी मुश्किल हो जाता है. हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी (जेक फ्रेजर, ट्रिस्टन स्टब्स) रन आउट हो गए और ये चीज भी काफी भारी पड़ी. बाकी आगे कुछ भी सकता है और हमने अभी किसी चीज (प्लेऑफ) के बारे में नहीं सोचा है.

 

टॉप-5 में आरसीबी ने की एंट्री  


आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 52 रनों की पारी खेली. जबकि 29 गेंदों में तीन चौक और दो छक्के से विक जैक्स ने भी 41 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ाया. जिससे आरसीबी ने 187 रन बनाए और उसके बाद यश दयाल के तीन विकेट व लॉकी फर्ग्युसन के दो विकेटों के कहर से दिल्ली की टीम 140 रन पर ही ढेर हो गई. जिससे आरसीबी ने 47 रन की जीत से 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक लेकर प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया और उनकी टीम 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर आ गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का 'पंजा'

विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share