विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने IPL 2024 सीजन के बीच अपने स्ट्राइक रेट को क्यों बढाया? खुद किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली

Highlights:

IPL 2024, Virat Kohli Strike Rate : विराट कोहली ने बैटिंग में किया बदलाव

IPL 2024, Virat Kohli Strike Rate : कोहली ने स्ट्राइक रेट पर फिर कही बड़ी बात

Virat Kohli : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली को धीमे स्ट्राइक रेट के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली और भारत के अन्य दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बीच काफी बहस भी हो गई थी. लेकिन कोहली ने आईपीएल 2024 सीजन में धीरे-धीरे अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाया और अब तूफानी बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोहली ने अब अपने स्ट्राइक रेट को लेकर फिर से बड़ी बात कह डाली.

 

विराट कोहली ने क्या कहा ?


आईपीएल के द्वारा जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली ने अपनी बैटिंग में बदलाव को लेकर कहा,

 

मैं अब थोड़ा अधिक जोखिम लेकर खेलना चाहता हूं और बीच के ओवर में ये एक बड़ा फैक्टर साबित होता है. इससे मुझे वास्तव में मदद मिली और स्ट्राइक रेट को भी आगे रखने में मदद मिली है. इस तरह की बल्लेबाजी से टीम को जीत भी मिली है.


 

 

विराट कोहली ने आगे कहा,

 

मेरे लिए अब क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी मैटर करती है. ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हर एक प्रैक्टिस सेशन में कोशिश करता हूं. अब मैं अपने खेल के सन्दर्भ में भी कुछ अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करता हूं, क्योंकि खेल विकसित हो रहा है.


634 रन ठोक चुके हैं कोहली 

 

विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण में विराट कोहली थोड़ा धीमे खेलते नजर आए थे. जबकि तमाम स्ट्राइक रेट विवाद के बाद अब कोहली काफी तेजी से खेलते नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 47 गेंदों में 195 के करीब स्ट्राइक रेट से 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जबकि कोहली अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के 12 मैचों में 70.44 की औसत से 634 रन बना चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी का क्‍या आज आखिरी मैच है? टॉस से ठीक पहले CSK ने फैंस से की गुजारिश

KKR vs MI : रसेल और चक्रवर्ती के कहर से केकेआर ने मुंबई को घर में किया ढेर, 16-16 ओवर की बाजी जीत IPL प्लेऑफ में बनाई जगह

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़