LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की करारी हार के बाद बल्लेबाजों को मिली चेतावनी, कोच बोले- टीम तभी जीतेगी जब धोनी को...

LSG vs CSK: फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी को चोट है इसलिए वो 2-3 ओवर खेल रहे हैं. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी का साथ बाकी बल्लेबाजों को भी देना होगा. 

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते एमएस धोनी

मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते एमएस धोनी

Highlights:

LSG vs CSK: स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि बाकी बल्लेबाजों को धोनी का साथ देना होगा

LSG vs CSK: फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी को चोट है इसलिए वो बस 2-3 ओवर खेल रहे हैं

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी क्यों टीम के लिए आईपीएल सीजन में शॉर्ट पारी खेल रहे हैं. धोनी अभी भी चोट से रिकवरी कर रहे हैं. धांसू फॉर्म के बावजूद वो टॉप ऑर्डर में नहीं खेल रहे हैं. धोनी ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल कर दिया. माही ने 9 गेंद पर 28 रन ठोके. अपनी पारी में धोनी ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रंस में कोच फ्लेमिंग ने धोनी की तारीफ की और कहा कि प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप से ही माही धांसू फॉर्म में हैं.

 

हम धोनी को चोटिल नहीं देख सकते


पोस्ट मैच में धोनी को लेकर फ्लेमिंग ने कहा कि, इस सीजन में उनकी जो फॉर्म है वो प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप से ही है. ऐसे में हम सरप्राइज नहीं हैं कि धोनी इस तरह खेल रहे हैं. चेन्नई के हेड कोच फ्लेमिंग ने धोनी की चोट की बात की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि धोनी को मैच में बस 2-3 ओवरों की ही जरूरत पड़ती है. धोनी इस सीजन में मास्टर की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. धोनी की घुटने की चोट सबसे पहले आईपीएल सीजन 2023 में देखी गई थी. ऐसे में आखिर के 2-3 ओवरों में वो अभी भी कमाल की पारी खेल रहे हैं.

 

फ्लेमिंग ने आगे कहा कि धोनी की जो घुटने की चोट है वो अभी भी उससे रिकवरी कर रहे हैं. इसलिए वो सिर्फ कुछ गेंदों का ही सामना करते हैं. वो लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन हमें उनकी फिटनेस का ख्याल रखना होगा. हमें पूरे टूर्नामेंट में उन्हें सेहतमंद रखना होगा जिससे वो बल्लेबाजी में हर मैच में कमाल कर सकें.

 

बाकी बल्लेबाजों को देना होगा धोनी का साथ


फ्लेमिंग ने टीम के बाकी बल्लेबाजों को लेकर कहा कि बैटिंग यूनिट को और ज्यादा अच्छा करना होगा जिससे धोनी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच जीतने वाले पोजिशन में पहुंच सकें. जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वो पूरा मनोरंजन करते हैं. वो इलेक्ट्रिक वातावरण बना देते हैं जो एक अलग अनुभव होता है.

 

धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 गेंद पर 20 रन ठोके थे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 9 गेंद पर 28 रन ठोके. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: एमएस धोनी बैटिंग के लिए क्‍यों ऊपर नहीं आ रहे हैं? हेड कोच ने दी टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई ने दिया तगड़ा झटका, कोच और स्‍टार बल्‍लेबाज के खिलाफ बड़े मैच से पहले लिया एक्‍शन

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share