बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई ने दिया तगड़ा झटका, कोच और स्‍टार बल्‍लेबाज के खिलाफ बड़े मैच से पहले लिया एक्‍शन

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई ने दिया तगड़ा झटका, कोच और स्‍टार बल्‍लेबाज के खिलाफ बड़े मैच से पहले लिया एक्‍शन
पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम

Highlights:

IPL 2024: टिम डेविड और कायरन पोलार्ड पर लगा जुर्माना

IPL 2024: डेविड और पोलार्ड को पंजाब के खिलाफ गलती की मिली सजा

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच से पहले तगड़ा झटका दिया है. बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के कोच और स्‍टार बल्‍लेबाज को सजा दी है. बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड और बल्‍लेबाज टिम डेविड पर फाइन लगाया गया है. दोनों को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल की आचार संहिता  के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है. 18 अप्रैल को पंजाब और मुंबई की टीम मुल्लांपुर में आमने सामने हुई थी, जहां मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 9 रन से हराया. मुंबई का अगला मुकाबला 22 अप्रैल हो राजस्‍थान से होगा.

 

टिम डेविड और पोलार्ड को आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया है. दोनों पर मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. डेविड और पोलार्ड ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया. आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन मैच रेफरी के फैसले पर सवाल उठाने का लेकर है. इस नियम के अनुसार मैच रेफरी का फैसला ही फाइनल है, जिसको मानना होता है.

 

 

पोलार्ड और डेविड पर क्‍यों लगा फाइन?


पोलार्ड और डेविड पर फाइन एक वीडियो के वायरल होने के बाद लगा. जिस पर काफी विवाद हुआ था. पांच बार की चैंपियन मुंबई के सपोर्ट स्‍टाफ ने कथित तौर पर रिप्‍ले देखकर डगआउट से सूर्यकुमार यादव को डीआरएस लेने में अवैध तरीके से मदद की थी. मुंबई की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप  सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार ने रिव्‍यू लिया, जिसे वो चेज करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि उनकी इस गेंद को अंपायर ने लीगल करार दिया. 

 

 

इसी दौरान कैमरा मुंबई के डगआउट की तरफ घूम गया, जहां हेड कोच मार्क बाउचर को सूर्या की तरफ वाइड का इशारा करते हुए देखा गया. वहीं डेविड और बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड को अपने हाथों से 'T' का साइन बनाकर सूर्या को रिव्‍यू लेने के लिए कहा. आईपीएल नियम के अनुसार मैदान पर खेल रहा कोई भी खिलाड़ी ये तय करने के लिए मैदान के बाहर किसी भी व्‍यक्ति से मदद नहीं ले सकता कि रिव्‍यू लेना है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

IPL 2024: केएल राहुल ने एमएस धोनी से हाथ मिलाने से पहले उतारी अपनी कैप, Video में देखें CSK स्‍टार का कमाल का रिएक्‍शन

एमएस धोनी को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केएल राहुल, CSK vs LSG मुकाबले में बने आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड