एमएस धोनी जहां भी खेलते हैं, उन्हें काफी प्यार और सम्मान मिलता है. यहां तक कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं. आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में भी धोनी के लिए विपक्षी टीम के कप्तान केएल राहुल का कुछ ऐसा ही प्यार और सम्मान देखने को मिला. लखनऊ ने अपने घर में और चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद लखनऊ के कप्तान ने धोनी से हाथ मिलाते वक्त जो किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया है.
मैच के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ मिलाया.अक्सर हर मैच के बाद दोनों टीमों के बीच खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं, इस मुकाबले के बाद भी वैसा ही हुआ, मगर जब राहुल और धोनी हाथ मिलाने के लिए आमने सामने आए तो फैंस को कुछ ऐसा दिखा, जो आमतौर पर मैदान पर नहीं दिखता है.
सीएसके के कप्तान से कैप पहनकर मिलाया हाथ
धोनी जैसे ही राहुल के सामने आए तो लखनऊ के कप्तान ने सीएसके के सुपरस्टार के सम्मान में अपनी कैप उतार दी. उन्होंने सिर्फ धोनी के लिए अपनी कैप उतारी. जबकि जब उन्होंने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ मिलाया तो कैप लगा रखी थी. इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्तानों को सजा