MI vs CSK : मुंबई के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को मिली बुरी खबर, यॉर्कर से डंडे उड़ाने वाला गेंदबाज हुआ बाहर, CSK के कोच ने दी बड़ी अपडेट

MI vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, सीएसके के लिए नहीं खेल सकेंगे मथीशा पथिराना.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान विकेट लेने के बाद सीएसके के मथीशा पथिराना

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान विकेट लेने के बाद सीएसके के मथीशा पथिराना

Highlights:

MI vs CSK : मुंबई के खिलाफ मैच से पहले सीएसके को लगा झटका

MI vs CSK : मथीशा पथिराना हुए ताबड़तोड़ मैच से बाहर

MI vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार रविवार यानि 14 अप्रैल को आमना-सामना होगा. इस कांटे के मुकाबले से पहले मुंबई के बल्लेबाजों को जहां राहत मिली तो चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. सीएसके के धाकड़ तेज गेंदबाज और यॉर्कर से बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने वाले मथीशा पथिराना मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे. इसकी पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले की है.

 

मथीशा पथिराना को क्या हुआ ?

 

मथीशा पथिराना को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और तबसे वह वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने पथिराना को लेकर कहा,

 

हमें मैच में उसके होने की उपयोगिता के बारे में पता है लेकिन मैं 100 प्रतिशत कह सकता हूं कि वह जल्दी फिट होने वाला है और अच्छी तरह से रिकवरी कर रहा है. ये बुरा नहीं है अगर आप इस तरह से सोच कर देखते हैं कि वह मुंबई के खिलाफ मैच में नहीं तो अगले मैच के लिए जरूर तैयार होगा.

 

 

साल 2022 में आकर छा गए पथिराना 


श्रीलंका से आने वाले पथिराना को आईपीएल 2022 सीजन में एडम मिल्ने के चोटिल होकर बाहर होने से चेन्नई की टीम ने शामिल किया था. तबसे पथिराना चेन्नई की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं और 16 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं. जिसमें दो बार चार-चार विकेट का स्पेल भी शामिल है. इतना ही नहीं इस सीजन चेन्नई के लिए दो मैचों में वह चार विकेट ले चुके हैं. पिछला आईपीएल मैच पथिराना ने 31 मार्च को दिल्ली के खिलाफ खेला और उसमें तीन विकेट हासिल किए थे. इस लिहाज से पथिराना का मुंबई जैसी तगड़ी टीम के सामने बाहर रहना चेन्नई की काफी भारी पड़ सकता है. जबकि मुंबई के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज के बाहर होने से थोड़ी राहत जरूर मिली होगी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

4 मैच में 154 रन लुटाने और सिर्फ दो विकेट लेने से जिसकी हुई फजीहत, उसी के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा - वह कितना खतरनाक है ये...

बड़ी खबर : ऋषभ पंत की टीम को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया लौटा ये धाकड़ ओपनर, IPL 2024 से बाहर होने का मंडराया खतरा!

PBKS vs RR : शिखर धवन हुए बाहर तो उपकप्तान जितेश शर्मा क्यों टॉस के लिए नहीं आए? सैम करन ने दी बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share