Mitchell Marsh, IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती मैचों में ओपनिंग करने वाले मिचेल मार्श अब चोट लगने के चलते अपने घर ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और उन पर आईपीएल 2024 सीजन से पूरी तरह बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
मिचेल मार्श को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुलाया वापस
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और अब वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की निगरानी में रहेंगे. क्योंकि मार्श को आईपीएल के बाद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जाना लगभग तय हो चुका है. जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी से बात करके वापस बुला लिया है.
इस सीजन अभी तक खेले थे सिर्फ 4 मैच
मिचेल मार्श की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक वह सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे और इसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी. जिसके चलते मुंबई के खिलाफ बेंच पर बैठने वाले मार्श अब ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. मार्श ने आईपीएल 2024 सीजन के चार मैचों में 20, 23, 18 और 0 रन की ही पारियां खेली थी. जबकि गेंदबाजी से सिर्फ एक विकेट ले सके थे.
मार्श पर IPL से बाहर होने का खतरा!
सात अप्रैल को मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स को जैसे ही हार मिली, उसके बाद मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. अब उनकी वापसी पर अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली की फ्रेंचाइजी के बीच कोई बातचीत या फैसला नहीं हुआ है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल के जारी सीजन से अपना नाम वापस भी ले सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बात करे तो वह छह मैचों में दो जीत के साथ नौंवे पायदान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें :-