IPL 2024: 6 में से 4 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की अब इस सुपर स्टार की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें, ठीक होने की दुआ कर रही टीम

डेविड वॉर्नर को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. वे इससे उबर नहीं पाए हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्हें काफी ज्यादा सूजन है.

Profile

Shakti Shekhawat

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही.

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला अहमदाबाद में है.

दिल्ली कैपिटल्स ने छह में से चार मैच हारे और दो जीते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में जूझ रही है. टीम ने छह मुकाबले खेले हैं और चार गंवा चुकी है. इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर है. दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए हैं. उनकी अंगुली में सूजन है. हालांकि फ्रेक्चर है लेकिन उनका गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 अप्रैल को होने वाले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है. दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वॉर्नर के खेलने पर फैसला मैच से पहले फिटनेस टेस्ट के जरिए लिया जाएगा. दिल्ली और गुजरात की टक्कर अहमदाबाद में होनी है और इससे पहले वॉर्नर ऑब्जर्वेशन में है.

 

वॉर्नर को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. पोंटिंग ने गुजरात के खिलाफ मैच से पहले कहा, 


डेविड का पिछले मैच के बाद एक्सरे हुआ था. एक्सरे में सब सही आया था. लेकिन उसके बाएं हाथ के जोड़ पर काफी ज्यादा सूजन है. हम कल सुबह उसका फिटनेस टेस्ट करेंगे और दुआ करेंगे कि वह ठीक हो.


पोंटिंग बोले- हम करीबी मुकाबले हारे

 

वॉर्नर ने इस सीजन छह मैचों में दिल्ली के लिए 166 रन बनाए हैं. लेकिन दिल्ली को संघर्ष करना पड़ रहा है. पोंटिंग का इस बात पर जोर दिया कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेलना होता है. उन्होंने कहा,


मेरी तरफ से पिछले छह मैचों में खिलाड़ियों को मैसेज रहा है कि हम कितने करीब रहे हैं. हम यहां पांच जीत और एक हार के साथ आराम से बैठे होते. इसलिए हम समझते हैं कि हम कितने करीब थे और यह टूर्नामेंट कितना मुश्किल है लेकिन आईपीएल में सिर्फ अच्छे होने से काम नहीं चलता. आपको आकर हर दिन बहुत अच्छा करना होता है. हमें पता है कि अपनी क्रिकेट के कुछ एरिया में बेहतर करना है. और मेरा भरोसा करिए हम हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

 

पोंटिंग ने गुजरात का सामना करने को लेकर कहा कि बैटिंग ऑर्डर को सही तरीके से रखा जाएगा जिससे कि उनके स्पिनर्स के सामने सही बल्लेबाज रहे. 

 

ये भी पढे़ं

सुनील नरेन ने 35 की उम्र और 503 मैच बाद ठोका पहला T20 शतक, कोहली-रोहित से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन उड़ाकर मचाया तहलका
Avesh Khan Catch: आवेश खान ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच फिर संजू सैमसन का उड़ाया मजाक, ग्लव लेकर मनाया जश्न, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share