दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 सीजन में संघर्ष कर रही है. ऐसे में टीम की टक्कर अब गुजरात टाइटंस के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कैपिटल्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है. टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रन से मात दी थी. इस हार के बाद दिल्ली की टीम 8वें पायदान पर पहुंच गई. टीम तीन जीत और 5 बार के साथ प्लेऑफ्स की रेस में डगमगा रही है.
ADVERTISEMENT
दोनों टीमों में बदलाव की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शाय होप और सुमित ने डेविड वॉर्नर और ललित यादव को रिप्लेस किया है.
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम कमाल कर रही है. शुभमन गिल ने खुद को साबित किया है. हाल ही में टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था. टीम पाइंट्स टेबल में फिलहाल छठे पायदान पर है. गिल के साथ बल्लेबाजी में साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमातुल्लाह ओमरजई और राहुल तेवतिया भी कमाल कर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा और राशिद खान ने टीम को संभाले रखा है. गुजरात की टीम आगे जीतती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है.
हेड टू हेड
गुजरात और दिल्ली के बीच आईपीएल में टक्कर कड़ी रहती है. हेड टू हेड में भी मामला बराबरी का है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दो मैच दिल्ली कैपिटल्स के खाते में गए हैं और दो ही मुकाबले गुजरात टाइटंस ने जीते हैं.
दोनों टीमों की प्लइंग 11:
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाय होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिए, खलील अहमद, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: