IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के जख्मों पर छिड़का नमक
Advertisement
Advertisement
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट हराया
CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ को दिलाई जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी बार हरा दिया. पहले अपने घर में और फिर दूसरी बार चेन्नई को उसके घर में लखनऊ ने हराया. दोनों के बीच खेले गए सीजन के 39वें मुकाबले में लखनऊ ने 6 विकेट से जीत हासिल की. येलो रंग में रंगे स्टेडियम में लखनऊ के प्लेयर्स छा गए. जीत के बाद लखनऊ ने चेन्नई के जख्मों पर भी नमक छिड़कने का काम किया. जीत के साथ लखनऊ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा-
MS ने अपने अंदाज में मैच खत्म कर दिया
लखनऊ के इस पोस्ट ने चेन्नई और फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. दरअसल पूरा स्टेडियम उस पल का इंतजार कर रहा था, जब एमएस धोनी अपने अंदाज में मैच को फिनिश करें. स्टेडियम में भी उनके नाम की नारेबाजी हो रही थी. एमएस ने मैच भी अपने अंदाज में खत्म किया. चेन्नई के मैदान पर एमएस का बल्ला गरजा, मगर ये एमएस चेन्नई के एमएस धोनी नहीं, बल्कि लखनऊ के एमएस यानी मार्कस स्टोइनिस थे. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिला दी.
मार्कस स्टोइनिस की शानदार 124 रन की पारी
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम को 211 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने तीन गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. लखनऊ के एमएस यानी मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 63 गेंदों पर नॉटआउट 124 रन ठोककर लखनऊ को जीत दिलाई. स्टोइनिस ने ही लखनऊ की जीत की कहानी लिखी, वरना केएल राहुल की टीम ने अपने दो विकेट तो 33 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद स्टोइनिस ने पारी को संभाला और एक समय नामुमकिन नजर आने वाली जीत हासिल को आसान बना दिया.
ये भी पढ़ें:
Advertisement