CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस के हाहाकारी शतक ने तोड़ा चेन्नई का घमंड, रिकॉर्ड रन चेज कर लखनऊ को दिलाई 6 विकेट से जीत, दुबे- गायकवाड़ की पारी बेकार
Advertisement
Advertisement
CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया
CSK vs LSG: लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने तूफानी शतक ठोका
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने चेपॉक के मैदान पर रिकॉर्ड रन चेज कर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा कुल 210 रन ठोके. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस के तूफानी शतक यानी की 63 गेंद पर 124 रन की बदौलत मैच पर कब्जा कर लिया. मुस्तफिजुर के अंतिम ओवर की आखिरी चार गेंदों पर स्टोइनिस ने 6,4,5,4 रन ठोक मुकाबला खत्म कर दिया. लखनऊ ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट गंवा 213 रन बना दिए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा शिवम दुबे ने भी 27 गेंद पर 66 रन बनाए थे. लेकिन इन सबके बीच स्टोइनिस की पारी ने वो अंतर पैदा किया जिससे लखनऊ की टीम ने जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम पाइंट्स टेबल में 5 जीत के साथ चौथे पायदान पर आ गई है. टीम के कुल 10 पाइंट्स हो गए हैं. वहीं हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 पाइंट्स के साथ 5वें नंबर पर आ चुकी है. चेन्नई की ये चौथी हार है.
गायकवाड़ की कप्तानी पारी, दुबे का तहलका
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो ओपनिंग के लिए अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ आए. लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही रहाणे 1 रन बना आउट हो गए. केएल राहुल ने रहाणे का शानदार कैच पकड़ा. अब पहले नंबर पर डेरिल मिचेल आए. लेकिन वो भी 11 रन पर यश ठाकुर का शिकार हो गए. रवींद्र जडेजा से टीम को उम्मीद थी लेकिन 101 के कुल स्कोर पर उनका विकेट गिरा जब 19 गेंद पर वो 16 रन बनाकर चलते बने.
दूसरे छोर से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ लंबे लंबे शॉट्स खेल रहे थे जिससे टीम बड़े स्कोर के करीब पहुंच रही थी. इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. दूसरे छोर से अब उनका साथ देना शिवम दुबे आए. दुबे ने आते ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. गायकवाड़ 28 गेंद पर 50 रन पूरे करने के बाद और तेजी से खेलने लगे. 15वें ओवर तक टीम ने 3 विकेट गंवा 119 रन बना दिए थे.
धोनी को मिली सिर्फ एक गेंद
यश ठाकुर के ओवर में शिवम दुबे ने लगातार तीन छक्के लगा टीम के स्कोर को 154 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने चौका जड़ा और आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने 55 गेंद पर 103 रन बनाए. दुबे ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से खेलते हुए 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया. हालांकि 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे 27 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के ठोक आउट हो गए. अंत में धोनी को एक गेंद मिली जिसपर उन्होंने चौका जड़ टीम को 210 रन तक पहुंचा दिया. टीम के कप्तान गायकवाड़ अंत तक नाबाद रहे. इस बल्लेबाज ने 60 गेंद पर 108 रन की पारी खेली. गायकवाड़ ने अपनी पारी में कुल 12 चौके और 3 छक्के लगाए. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर को 1-1 विकेट मिले.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो टीम को बड़ा लक्ष्य मिला था. ओपनिंग के लिए क्रीज पर क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल आए. डी कॉक को दीपक चाहर ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. अब क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस आए. लेकिन 33 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा जब कप्तान केएल राहुल मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हो गए और कैच आउट हो गए.
देवदत्त पडिक्कल से टीम को उम्मीदें थीं. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर उतरा ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ और 19 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गया.
स्टोइनिस- पूरन का धमाका
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को लग रहा था अब मैच पूरी तरह उनके पाले में आ चुका है लेकिन मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की बल्लेबाजी इतनी घातक साबित हुई कि दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 158 रन तक पहुंचा दिया. मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान टीम को 66 गेंद पर 133 रन बनाने थे. पूरन भी अलग फॉर्म में थे. टीम को अंत में 24 गेंद पर 54 रन बनाने थे. लेकिन तभी 34 के स्कोर पर पूरन 3 चौके और 2 छक्के लगा आउट हो गए. टीम ने तब तक 4 विकेट गंवा 158 रन बना लिए थे. पूरन के आउट होने के बाद क्रीज पर दीपक हुड्डा आए. स्टोइनिस पूरी लय में थे और अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे. लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंद पर 47 रन बनाने थे. अंत में स्टोइनिस ने 56 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. लखनऊ को अब जीत दिखने लगी थी और चेन्नई के हाथों से जीत फिसल रही थी. स्टोइनिस रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. इस बीच दीपक चाहर ने दो आसान चौके छोड़ टीम को मुसीबत में पहुंचा दिया. टीम को अंत में 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे.
आखिरी ओवर में लखनऊ को 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे. क्रीज पर स्टोइनिस थे और मुस्तफिजुर गेंदबाजी में थे. ऐसे में स्टोइनिस ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया. अब टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. दूसरी गेंद पर वो फिर चौका खा गए. अब टीम को 4 रन पर सिर्फ 7 रन बनाने थे. तीसरी गेंद पर मुस्तफिजुर को एक और चौका पड़ा और ये नो बॉल भी थी. अंत में लखनऊ की टीम ने स्टोइनिस के दम पर ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. स्टोइनिस ने 63 गेंद पर 124 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
Advertisement