आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. इसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने दो बदलाव किए हैं. अरशद खान और युद्धवीर सिंह चरक प्लेइंग इलेवन में आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स में भी दो बदलाव हुए हैं. कप्तान ऋषभ पंत वापस आए हैं. वे पिछले मैच में बैन थे. उनके साथ ही डेविड वॉर्नर की जगह पर गुलबदीन नईब की वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
DC vs LSG IPL 2024 Live Scorecard
दिल्ली और लखनऊ अभी तक दोनों आईपीएल 2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर नहीं है. लेकिन इस मैच से दोनों की किस्मत तय हो जाएगी. अगर दिल्ली लखनऊ को हरा देती है और जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं हुआ तो दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी. लखनऊ जीता तो वह प्लेऑफ रेस में बना रहेगा. अभी दिल्ली सात तो लखनऊ आठवें नंबर पर है. दोनों के 14-14 अंक हैं. लेकिन दिल्ली का यह आखिरी मैच है.
DC vs LSG हेड टू हेड
दिल्ली और लखनऊ के बीच आईपीएल में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं. इनमें से तीन में राहुल की टीम ने बाजी मारी है. दिल्ली एक ही बार लखनऊ को हरा पाई है ऐसा आईपीएल 2024 में ही हुआ है. इस सीजन जब दोनों टीमें लखनऊ में टकराई थी तब दिल्ली ने कुलदीप यादव और जेक फ्रेजर मैक्गर्क के दम पर छह विकेट से जीत हासिल की थी.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, गुलबदीन नईब, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
इंपेक्ट प्लेयर्स: इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, स्वस्तिक चिकारा.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक.
इंपेक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरक मांकड़, मणिमारन सिद्धार्थ, के गौतम.
ये भी पढ़ें