GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया और आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. उसे यह जीत शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दिलाई.

Profile

Shakti Shekhawat

गुजरात टाइटंस ने सीएसके को हराया.

गुजरात टाइटंस ने सीएसके को हराया.

Highlights:

गुजरात की यह पांचवीं जीत रही और वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स छठी हार के बाद भी चौथे नंबर पर है.

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों और इन दोनों के बीच 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बूते गुजरात ने तीन विकेट पर 231 का स्कोर बनाया. शुभमन ने 55 गेंद में 104 तो सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर 13 छक्के और 14 चौके लगाए. इसके जवाब में चेन्नई आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से डेरिल मिचेल (63) और मोईन अली 56) ने अर्धशतक लगाए तो आखिरी ओवर्स में एमएस धोनी ने 11 गेंद में 26 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य पार नहीं हुआ. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

 

GT vs CSK IPL 2024 Scorecard

 

गुजरात की यह पांचवीं जीत रही और वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई है. चेन्नई इस हार के बाद चौथे पायदान पर ही है लेकिन उसे आगे जाने के लिए अब आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे.

 

 

चेन्नई का खस्ताहाल आगाज

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन का आगाज बहुत खराब रहा. पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर करीबी रन चुराने की कोशिश में रचिन रवींद्र (1) रन आउट हो गए. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (1) भी चलते बने. संदीप वॉरियर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका जोरदार कैच लिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन खाता नहीं खोल सके. वे उमेश यादव की गेंद को उड़ाते हुए बाउंड्री पर राशिद खान की जबरदस्त फील्डिंग के चलते आउट हुए. 10 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मिचेल और मोईन ने पारी को संभाला. दोनों ने पावरप्ले में और कोई नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर 43 रन तक पहुंचाया.

 

मिचेल-मोईन ने दिया सहारा

 

मिचेल और मोईन के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई. इसमें कीवी बल्लेबाज ज्यादा खतरनाक रहा. उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मोईन ने नूर अहमद के एक ओवर में लगातार तीन छक्के ठोके. उन्होंने 31 गेंद में फिफ्टी पूरी की. लेकिन बढ़ती जरूरी रनगति के दबाव में मिचेल 13वें मोहित शर्मा की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. मोईन भी ज्यादा नहीं टिके और मोहित के ही शिकार बने. उन्होंने चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. शिवम दुबे (21) और रवींद्र जडेजा (18) ज्यादा रन नहीं जुटा सके. आखिरी ओवर्स में एमएस धोनी ने तीन छक्के व एक चौके से 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए और टीम को ऑलआउट होने से बचाया.

 

 

शुभमन-सुदर्शन का जबरदस्त खेल

 

शुभमन और सुदर्शन ने शुरुआत सधी हुई अंदाज में की. दोनों ने खराब गेंदों पर बड़े शॉट लगाए और टीम के खाते में रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने कोई जोखिम नहीं लिया. इससे पावरप्ले में 58 रन आए. लेकिन इसके बाद दोनों ने एक्सीलेटर दबा दिया. इसका आगाज नौवें ओवर से हुआ जहां सुदर्शन ने जडेजा को चौका और छक्का लगाया. अगले ओवर में गिल और सुदर्शन ने चौके लगाए. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना नुकसान के 107 रन था. सुदर्शन ने 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गिल ने सिमरजीत सिंह के ओवर में छक्का लगाकर 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने एक चौका लगाया तो सुदर्शन ने दो छक्के उड़ाकर ओवर से कुल 23 रन बटोरे.

 

 

गिल-सुदर्शन ने एक साथ ठोके शतक और साथ में हुए आउट

 

गुजरात ने 12वें ओवर से 13, 13वें ओवर से 17, 14वें ओवर से 19, 15वें ओवर से 11 रन बटोरे. इससे 15 ओवर में टीम का स्कोर 190 रन हो गया. सुदर्शन ने 17वें ओवर में सिमरजीत को छक्का तो शुभमन ने चौका लगाकर शतक पूरा किया. दोनों ने 50-50 गेंदों में ऐसा किया. शुभमन ने आईपीएल में चौथा तो सुदर्शन ने पहला शतक बनाया. दोनों एक ही ओवर में तुषार देशपांडे के शिकार बने. इन दोनों ने 210 रन की साझेदारी की. यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी रही. साथ ही पहली बार किसी टीम ने सीएसके के खिलाफ पहले विकेट के लिए 150 से ऊपर की साझेदारी की. गुजरात ने आखिरी पांच ओवर में 41 रन ही जोड़े. इससे टीम 250 तक नहीं पहुंच सकी. सीएसके छह बॉलर आजमाए और केवल देशपांडे को ही विकेट मिले. 

 

ये भी पढ़ें

Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी
अब इंग्लैंड में नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? लगातार दो खिताबी मुकाबले हारने के बाद BCCI ने ICC से ऐसा क्या कह दिया

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share