MI vs RR : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में लगातार 3 हार के बाद कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बताई अंदर की बात

MI vs RR, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में लगातार तीसरी हार मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बताया अंदर का कैसा है माहौल.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान आकाश माधवल के सिर पर हाथ रखते रोहित शर्मा

आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान आकाश माधवल के सिर पर हाथ रखते रोहित शर्मा

Highlights:

MI vs RR, Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मिली तीसरी हार MI vs RR, Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

MI vs RR, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन हार्दिक पंड्या और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक कुछ सही नहीं गया है. आईपीएल की 10 टीमों में से सिर्फ एक मुंबई की ही टीम ऐसी बची है, जिसे 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. दूसरी तरफ नए कप्तान हार्दिक पंड्या भी अपनी कप्तानी से मुंबई को वह आगाज नहीं दिला सके. जैसा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 के दौरान गुजरात की टीम को दिलाया था. इस तरह मुंबई की लगातार तीन हार के बाद उनके धाकड़ तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा बयान दे डाला.


आकाश मधवाल ने ड्रेसिंग रूम को लेकर क्या कहा ?

 

राजस्थान रॉयल्स के सामने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में 6 विकेट से हारने के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा,

 

देखिये हमारी टीम में कुछ भी नहीं चल रहा है अंदर का माहौल काफी बेहतरीन है. जैसा की आपने कहा हमारे पास नए कप्तान हैं तो इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. हर एक व्यक्तिगत खिलाड़ी का कप्तानी करने का अपना स्टाइल होता है. रोहित शर्मा का अलग था और अब हार्दिक पंड्या कर रहे हैं तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.


आकाश मधवाल ने आगे कहा,

 

दोनों कप्तानों के अंडर खेलने में मजा आ रहा है. प्रैक्टिस मैच के दौरान मैं हार्दिक पंड्या से भी बात करता हूं तो रोहित भैया से भी बात होती है और जरूरत पड़ने पर जसप्रीत बुमराह से भी मदद लेता हूं. इसलिए जैसा सबको लग रहा है कि अंदर कुछ चल रहा है, दरअसल ऐसा कुछ भी नहीं है और माहौल काफी बढ़िया है. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैचों में हम बेहतर रिजल्ट देंगे.

 

मुंबई को मिली लगातार तीसरी हार 


वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की बात करें तो 20 रन में शुरुआत चार विकेट खोने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने लिए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से रियान पराग की 39 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से खेली गई 54 रन की पारी से 15.3 ओवरों में ही 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर डाला. जिससे मुंबई को लगातार तीसरी हार मिली, अब वह आगामी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े के ही घरेलू मैदान में पहली जीत हर हाल में हासिल करना चाहेगी. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Points Table Update : गौतम गंभीर वाली KKR को पछाड़ आगे निकली राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस का बुरा हाल, जानें अंकतालिका का बड़ा फेरबदल

MI vs RR : 'हार्दिक पंड्या को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी', मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद फैंस ने उठाई बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर किया हंगामा

MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share